Visual Basic IDE In Hindi-जाने विजूअल बेसिक IDE हिंदी में

Visual Basic IDE In Hindi
4.4/5 - (158 votes)

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आप सब से Visual Basic IDE In Hindi  के बारे में बताऊंगा , यदि आप जानना चाहते हैं की Visual Basic IDE (Integrated Development Environment) के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा |

अगर आपको पोस्ट में लिखा Visual Basic  IDE  के बारे में समझ आया है तो अपने सभी दोस्तों को शेयर करे जिसको इनकी जरूरत हैं

Visual Basic IDE In Hindi

Visual Basic IDE In Hindi
Visual Basic IDE In Hindi

Visual Basic IDE In Hindi

विजुअल बेसिक  न केवल प्रोग्रामिंग भाषा है अपितु Integrated Development Environment { IDE } की सुविधा प्रदान करता है । जिसकी सहायता से आप अपने Application का Development , Run , Test , Debug आसानी से कर सकते हैं ।

Visual Basic IDE In Hindi

 IDE Elements Of Visual Basic – Visual Basic में IDE के विभिन्न Elements –
1- Menu Bar
2- Tool Bar
3 – Tool Box
4 – Properties Window
5 – Form Layout Window
6 – Project Explorer Window
7 – Code Window
8 – Form Designer
9 – Immediate Window

तो ऊपर में आपने देखा की Visual Basic के कुछ Elements  हैं , तो चलिए उनके बारे में एक एक करके पढ़ते हैं |


 1. Menu Bar – Menu Bar Visual Basic में Command हैं जिसकी सहायता से Visual Basic में कार्य किया जाता हैं , इसमें-

Menu Bar in visual basic IDE

1 . फाइल मेनू ( File menu ) ,
2 . इडिट मेनू ( Edit menu ) ,
3 . व्यू मेनू ( View nine ) ,
4 . प्राजक्ट म । ( Project menu ) ,
5 . फॉरमेट मेनू ( Format menu ) , 6 . डिबग मेनू ( Debug menu ) ,
7 रन मेनू ( Run menu ) ,
8 . क्येरी मेनू ( Query menu ) ,
9 . डायग्राम ( Diagram ) ,
10 . टूल्स ( Tools ) ,
11 . एड इन्स ( Add Ins ) ,
12 विन्डो ( Window ) ,
13 हेल्प ( Help ) इत्यादि होते हैं ।


Visual Basic IDE In Hindi

2. Tool Bar : टूल बार एक शार्टकट टूल है । जिसका उपयोग Quick Access करने के लिये किया जाता है । विजुअल बेसिक में टूल बार निम्न हैं –

Tool Bar in Visual basic ide

Note : किसी भी टूलबार को ओपन एवं क्लोज करने के लिए view – Toolbars में क्लिक करते हैं । जिसमें एक submenu दिखाई पड़ता है । जिसमें आवश्यकता के अनुसार टूलबार को सेलेक्ट करते हैं ।


3 . Tool Box : टूल बॉक्स में विभिन्न कन्ट्रोल के आइकॉन्स होते हैं । जिसको Form में Place करके User Interface के अनुसार application का निर्माण करते हैं । Toolbox में default 20 ActiveX Control होते हैं ।

Tool Box in visual basic ide

Visual Basic IDE Elements In Hindi

4 – Properties Window – Properties Window का use ऑब्जेक्ट के properties को सेट करने के लिए use किया जाता हैं , properties window के दो View होते हैं

Properties Window in visual basic ide

5 . Form Layout Window : फॉर्म ले आउट विन्डो फॉर्म को रन करते समय कहाँ दिखाना है , सेट कर सकते हैं ।

Form Layout Window in visual basic ide

6 . Project Explorer window : Project explorer window में Application का निर्माण करते । समय आपने कितने furans और Modules लिया है , इसे दिखाता है और साथ ही साथ आप अपने Form code यहाँ से ओपन कर सकते हैं ।

Project-explorer-window
Project-explorer-window

7 . Code window : कोड विन्डो वह विन्डो है । जिसमें आप अपने प्रोग्राम के कोड को टाइप करते हैं । इस विन्डो में कन्ट्रोल और उस कन्ट्रोल के इवेंट के अनुसार उसके माड्यूल के कोड को टाइप करते हैं । इसके अन्दर इवेन्ट माड्यूल , फंक्शन माड्यूल , प्रोसीजर Module के लिए कोडिंग करते हैं ।

Code Window in visual basic ide

 8 . Form Designer : फॉर्म डिजाईनर , स्क्रीन के मध्य भाग में होता है जिसके द्वारा Application को बनाने के लिए User interface को डिजाइन किया जाता है । फॉर्म डिजाइनर प्रत्येक फॉर्म के लिए मूलतः दो window दिखता है
1- फॉर्म विन्डो ( Form Window )
2 कोड विन्डो ( Code window )

Form Designer in visual basic ide

निवेदन:- अगर आपके लिए IDE की यह पोस्ट helpful रही हो तो मुझे कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

7 Comments

6 Trackbacks / Pingbacks

  1. विजुअल बेसिक Module हिंदी में - Modules In VB In Hindi
  2. विजुअल बेसिक के सभी ऑब्जेक्ट - Visual Basic Object In Hindi
  3. สมัครสมาชิกแทงบอลออนไลน์ 24 ชั่วโมง
  4. ธุรกิจงานศพ
  5. เสริมจมูก
  6. how much is 4000 tokens on my free cams

Comments are closed.