जाने VB सबरूटीन्स हिंदी में -Subroutine In VB In Hindi

जाने VB सबरूटीन्स हिंदी में
1/5 - (1 vote)

Subroutine In VB In Hindi – In this post i am share subroutine in visual basic in hindi.

Subroutine In VB In Hindi


Subroutine In VB In Hindi :- हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Visual Basic के Subroutine के बारे में हैं।

Subroutine In VB In Hindi
Subroutine In VB In Hindi

यदि आप Subroutine के बारे में  जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ..

  1. जाने Visual Basic क्या है हिंदी में 
  2. विजुअल बेसिक के सभी ऑब्जेक्ट
  3. विजुअल बेसिक डाटा types

Subroutine In Visual Basic

सबरूटीन्स एक Statement का ऐसा समूह होता है जो कि पूर्ण परिभाषित कार्य को करता है यह स्टेटमेन्ट्स के समूह को Sub / End sub कथनों के बीच लिखा जाता है तथा उसके नाम से call किया जाता है ।

Syntax :

[ Private / public ] [ static ] sub procedure name ( [ argslist ] )
[ Statements]
Exit sub
End Sub

Example:-

Private Sub Command1_Click ( ) Message
End Sub ,
Sub message( )
MsgBox “Hello world “
End Sub


सबरूटीन्स के Statements तब तक क्रियान्वित होते हैं जब तक कि End sub Statement नहीं आ जाता है । तत्पश्चात् कन्ट्रोल पुनः calling प्रोग्राम को चला जाता है । यह भी सम्भव है कि हम सबरूटीन्स से exit कथन के द्वारा कभी भी स्थायी रूप से बाहर आ सकते हैं ।

Note : इवेंट हेन्डलर्स सिर्फ सबरूटीन्स ही होते हैं।

सबरूटीन्स को call करना :-

सबरूटीन्स को call करने के लिए हम Call command का उपयोग न करते हुए सबरूटीन्स का नाम लिखते हैं । Argument को बिना पेरेन्थिसीस के लिखा जाता है ।
.
जैसे – Find Max num 1 , num2


निवेदन:- दोस्तों यही थे Subroutine In VB In Hindi , क्या आपको समझ आया यदि आपको समझ आया होगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे।

visual basic notes hindi :- 

1 Trackback / Pingback

  1. Visual Basic IDE In Hindi -जाने विजूअल बेसिक IDE हिंदी में

Comments are closed.