विजुअल बेसिक Module हिंदी में – Modules In VB In Hindi

Modules In VB In Hindi
3.1/5 - (20 votes)

Modules In VB In Hindi


Modules In VB In Hindi:- हेल्लो Engineersकैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वालेवो Visual Basic के Module के बारे में हैं।

यदि आप Modules In Vb Hindi के बारे में  जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ..


Modules In Visual Basic In Hindi

Modules का उपयोग मुख्यत : प्रोसीजर्स और फंक्शन लिखने के लिए किया जाता है । जब भी प्रोसीजर्स और फंक्शन को Public Declare किया गया हो तो इसे projects ya program में कहीं पर भी call कर सकते ।

New modules बनाने के लिए projects  menu से Add module या Project explorer विन्डो में Right click करके Add module में click करते हैं । Modules में एक properties होता है वह है – Name property .

Modules In VB In Hindi
Modules In VB In Hindi

विजुअल बेसिक में मुख्यत : दो प्रकार के modules होते हैं:-

1 . स्टेन्डर्स मॉड्यूल्स ( Standard module )

2 . क्लास मॉड्यूल्स ( Class module )

1 . Standard module :- जब code किसी फार्म और control पर निर्भर नहीं होता है इस तरह के module को हम Standard module कहते हैं । इस तरह के मॉड्यूल्स के Extension ( .BAS ) होता है ।

2 . Class Module :- Class module का उपयोग ऑब्जेक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है जिसे Procedure के अन्दर कॉल किया जा सके । क्लॉस मॉड्यूल्स को store किये गये फाइल का Extension ( . Cls ) होता है । Class module और Standard module में केवल code होते हैं जबकि Class module में Code और data दोनों होते हैं ।


निवेदन:- दोस्तों यही थे Modules In VB In Hindi: , क्या आपको समझ आया यदि आपको समझ आया होगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे….

विजुअल बेसिक के कुछ नोट्स:-

  1. जाने Visual Basic क्या है हिंदी में
  2. जाने विजूअल बेसिक IDE हिंदी में
  3. Conditional Statement In Visual Basic In Hindi
  4. Looping Statement In Visual Basic In Hindi
  5. विजुअल बेसिक के सभी ऑब्जेक्ट
  6. MsgBox & Input Box In VB हिंदी में
  7. विजुअल बेसिक डाटा types
  8. Visual बेसिक Operators हिंदी में
  9. विजुअल बेसिक Operators हिंदी में