जाने Stack (Data Structure) के बारे में – Stack In Data Structure In Hindi

Stack In Data Structure In Hindi
3.2/5 - (14 votes)

Stack In Data Structure In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Data Structure के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Data Structure में Stack क्या हैं  तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Stack In Data Structure In Hindi

Stack In Data Structure In Hindi
Stack In Data Structure In Hindi
  1. जाने Linux की पूरी जानकारी हिंदी में
  2. जाने Linux File System हिंदी में

Stack In Data Structure In Hindi

  • स्टैक  एक liner data structure हैं जो data operation perform ( data element add or remove ) करने के लिए एक particular sequential  order  follow करता हैं।
  • Stack में एक ही End से data push  और pop किया जाता हैं अर्थात एक ही सिरे से element insert और remove किया जाता हैं, इसमें endpoint को top कहा जाता हैं और इस end के opposite को base कहा जाता हैं।
  • स्टैक का base item सबसे ज्यादा time तक रहने वाला element हैं क्युकी सबसे पहले push
  • दिया जाता हैं and  उसको सबसे लास्ट में निकाला जाता हैं।
  • Stack में सबसे काम समय तक रहने वाला element Top एलिमेंट होता हैं क्युकी stack LIFO ( Last In First Out ) सिद्धांत पर कार्य करता हैं अर्थात जो लास्ट में add होता हैं वो सबसे  निकलता हैं।
  • Ex. माना क एक empty stack में 6 element aaa, bbb, ccc, ddd, eee, fff को क्रम में insert किया गया हैं तब:-

Stack-  AAA, BBB, CCC, DDD, EEE, FFF

इस stack को हम 3 प्रकार से implement कर सकते हैं-

Stack In Data Structure In Hindi
Stack In Data Structure In Hindi

1.ELSE TOP = TOP-1
2. Go To Step 1
3. STOP


What is TOP of Stack In Hindi

  • जब एक stack को array या linked list के रूप में implement किया जाता है तो उस array या linked list का सबसे लास्ट element TOP होता है। Stack में किसी भी प्रकार का insertion या deletion array या linked list के last में ही किया जाता है।
  • TOP का प्रयोग stack की underflow और overflow conditions को check करने के लिए किया जाता है। शुरआत में top को -1 से initialize किया जाता है। जैसे जैसे stack में elements Add होते जाते है TOP भी increase होता जाता है। TOP हमेशा array या linked list के last element को point करता है।
  • जब TOP की value -1 होती है तो इसका अर्थ यह होता है की stack में कोई भी value नहीं है और stack empty है। जब TOP की value 0 हो तो इसका अर्थ होता है की TOP में सिर्फ एक element है। और जब जब TOP की value 1 हो तो इसका अर्थ होता है की TOP में सिर्फ दो element है इसी प्रकार यदि top की value maximum size से एक कम हो तो stack full होता है।

Conclusion Of Stack In Data Structure In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Stack In Data Structure In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

1 Comment

  1. hello sir /mam
    good afternoon aapke content bhut ache hai padhne me aasani hoti hai aapse request hai ki baaki k topic k content jrur post kre. dhanywad sir

6 Trackbacks / Pingbacks

  1. Data Structure - Queue हिंदी में || Queue In Data Structure In Hindi
  2. Binary Tree, Types, Traversal हिंदी- Binary Tree In Data Structure In Hindi
  3. सभी प्रकार के Binary Tree Traversal हिंदी में - Binary Tree Traversal In Hindi 
  4. Linear & Binary Search हिंदी - Searching In Data Structure In Hindi
  5. जाने सभी Sorting : Bubble, Merge, Selection Etc - Sorting In Hindi
  6. Linked List In Data Structure In Hindi-जाने क्या हैं लिंक्ड लिस्ट

Comments are closed.