Contents
System Storage In Operating System In Hindi
System Storage And Its Stages In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के System Storage And Its Stages In Hindi के बारे में हैं
तो यदि आप जानना चाहते हैं की Computer System Organisation In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं
System Storage In Operating System In Hindi
Fig. of Storage Device Hierarchy
1) Resistor :-
CPU कुछ भी program कर रहा होता है तब program Register में होता है |
जब CPU , Cache से Register में डाटा स्टोर करता है तो इसको Load Operation कहते हैं
CPU जबResistor से Memory में डाटा Store करता है तो इस प्रोसेस को Store Operation कहते हैं |
Storage Structure In Hindi
CPU जिस Instruction को Execute करना चाहता है वह उसे मेमोरी से लोड करता है |
General Purpose Computer में Program Re-Writable Memory या Main Memory में स्टोर करता है |
कंप्यूटर Rom मेमोरी का भी यूज़ करता है Rom के डाटा प्रोग्राम या यूजर द्वारा चेंज नहीं होते |
मेमोरी में Data Array या Words के फॉर्म में स्टोर रहता है सभी Words ला एक एड्रेस होता है |
लोड इंस्ट्रक्शन Words को मेमोरी से सीपीयू रजिस्टर में लोड करता है |
Store Instruction Content को मेमोरी में स्टोर करता है | मेमोरी की Size
हार्ड डिक्स की तुलना में कम होती है इसलिए सिर्फ जरूरी Program को ही Main Memory में स्टोर किया जाता है |
Main Memory को Volatile Storage Device कहां जाता है जैसे ही Power-off होता है
वैसे ही मेन मेमोरी के कंटेंट Lost हो जाते हैं यह Computer System Secondary Storage Device Provide करता है |
Secondary Storage Device डाटा और प्रोग्राम को Permanent Store करता है |
Magnetic Disk एक Secondary Storage Device है जो कि Data और Program को Permanently Store करता है |
Computer System में इसके अलावा और भीStorage Devices का यूज किया जाता है जो कि Storage Device Hierarchy Diagram में दिया गया है |
Storage Device Hierarchy Diagram में Cost और Speed के According Organised किया गया है |
Higher Level की Storage Device Expensive और Fast होते हैं जैसे-जैसे हम नीचे आते हैं स्टोरेज डिवाइस के Cost और Speed कम हो जाती है |
Register सबसे ज्यादा Expensive और fast होता है |
इस Diagram के Top Storage Device को Semiconductor Memory भी कहा जाता है |
इस Diagram में Electronic Disk के ऊपर के Storage Device Volatile Storage कहलाते हैं
Electronic Device के नीचे के डिवाइस NON -Volatile Storage स्टोरेज कहलाते हैं |
Electronic Disk ओर NON – Volatile दोनों हो सकता है |
Operation के दौरान Electronic disk Data को Large D – ram Array में Store करता है लेकिन कई Electronic Disk में Hidden magnetic Hard Disk भी होता है | जब Power Off होता है तो ङ -Ram के डाटा Magnetic Disk में Transfer हो जाते हैं |
Flash Memory जोकि Camera और Personal Digital Assistant और Robotics में यूज़ किया जाता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण Electronic Disk है |
Final Word
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की System Storage In Operating System In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|