जाने सभी प्रकार के नेटवर्क केबल हिंदी में – Network Cable In Hindi

Network Cable In Hindi
4/5 - (91 votes)

Network Cable In Hindi

जाने सभी प्रकार के नेटवर्क केबल हिंदी में , twisted pair, co-axial cable, fiber optics etc., types of network cable in hindi.

Network Cable In Hindi
Network Cable In Hindi

Network Cable In Hindi :- हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Computer Networking के Network Cable In Hindi के बारे में हैं |

तो यदि आप जानना चाहते हैं की Types Of Cable In Hindi  के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |


Types Of Network Cable In Hindi

  1. Twisted Pair Cable (युग्मतार )
  2. Co-axial Cable  ( कोएक्सियल केबल)
  3. Fiber Optics Cable (प्रकाशीय तंतु)
  4. Microwave  (माइक्रोवेव)
  5. Communication Satellite ( संचार उपग्रह )
  6. Ethernet Cable  (ईथरनेट केबल )

1. Twisted Pair Cable In Hindi

Image result for twisted pair cable
Twisted Pair Cable

इसमें तांबे के दो तार होते हैं जिन पर प्लास्टिक या टेफलॉन कुचालकों  (bad conductor ) की परत चढ़ी रहती है यह तार आपस में लिपटे रहते हैं और संतुलित माध्यम बनाते हैं जिससे केबल में नॉइस (noise ) में कमी आते हैं | यह संकेतों (signals) को रिपीटर के बिना लंबी दूरी (1 किलोमीटर) तक ले जाने में सक्षम है |


2. Co-axial Cable In Hindi

इसमें केंद्रीय ठोस चालक के चारों ओर चालक तार की जाती है जिससे शील्ड (shield ) भी कहते हैं तथा दोनों के बीच प्लास्टिक का कुचालक रहता है | तार की जाली भी कुचालक से ढकी रहती है | signals  का संचारण केंद्रीय ठोस तार से होता है जबकि सील्ड अर्थ (earth ) से जुड़ा रहता है | इसमें signals  की हानि अपेक्षाकृत कम होती है |  इसकी बैंडविथ अधिक होती है तथा यह signals को अधिक दूर तक ले जा सकता हैं  | इसका उपयोग केबल टीवी नेटवर्क में भी किया जाता है |

Co-axial Cable का बैंडविथ 10 Mbps  तक हो सकता है | अतः केबल टीवी के द्वारा इंटरनेट सेवा प्रदान की जा सकती है  केबल मॉडेम (cable modem ) का प्रयोग कर इसमें टीवी प्रसारण देखने के साथ-साथ इंटरनेटसेवा का उपयोग किया जा सकता है |

Related image
Co-axial Cable
Image result for coaxial cable
Co-axial Cable

3. Fiber Optics Cable In Hindi

  • Fibre Optical Cable में ग्लास या प्लास्टिक या सिलिका (silica ) का बना तंतु (Fiber) होता है जो एलईडी (LED )या लेजर डायोड (Laser Diode ) द्वारा उत्पन्न संकेतों युक्त प्रकाश (Light Signals ) को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है प्रकाश को पुनः संकेतों में बदलने के लिए फोटो डायोड (photo diode )का इस्तेमाल किया जाता है |
  • यह प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन (total internal reflection ) के आधार पर कार्य करता है इसके संचरण ऊर्जा(transmission energy ) की खपत अत्यंत कम होती है | यह रेडियो आवृति अवरोधों (radio frequency ) से मुक्त होता है | अतः इसके साथ रिपीटर या एंपलीफायर की जरूरत नहीं होती | Fibre | Optical Cable डाटा का स्थानांतरण सर्वाधिक उपयोग है |
  • इस कारण ऑप्टिकल फाइबर के साथ मॉडम (modem ) का प्रयोग नहीं करना  पड़ता है |
  • ऑप्टिकल फाइबर में डाटा स्थानांतरण के लिए टाइम डिवीज़न मल्टीप्लेक्सिंग (Time division multiplexing) का प्रयोग किया जाता है |इसमें नॉइस (noise )अत्यंत कम बैंडविथ अधिक ,गति तथा संकेतों की हानि न्यूनतम होती है | ये लंबी दूरी के संचार के लिए उपयोग पर इसको लगाने और रख रखाव का खर्च अधिक आता है |
Fiber Optics Cable
Fiber Optics Cable

एफटीटीएच (FTTH- fibre to the home ) इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल का प्रयोग कर उच्च गति की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की व्यवस्ता है FTTH में ऑप्टिकल फाइबर केबल को उपयोगकर्त्ता  के घर या ऑफिस तक पहुंचाया जाता है |इससे 100 एमबीपीएस की गति वाली इंटरनेट सेवा प्राप्त की जा सकती है |

4. Microwave In Hindi

Microwave  में उच्च  आवृत्ति 2 से 40 GHz  वाले विद्युत चुंबकीय तरंगों से संचार स्थापित किया जाता है |
उच्च आवृत्ति होने के कारण इसमें कम लंबाई के पैराबोलिक (parabolic ) एंटीना का प्रयोग किया जाता है
क्योंकि उच्च आवृत्ति की तरंगे किसी बाधा को पार नहीं कर सकती दोनों के एंटीना सीधा रेखा (line-of-sight) में होने चाहिए , इस कारण माइक्रोवेव 25 से 30 किलोमीटर के बीच एक रिपीटर (Repeater ) स्थापित करना पड़ता है | टेलीविजन प्रोग्राम का प्रसारण इसी माध्यम से किया जाता है |

Image result for microwave in networking
Microwave

5.Communication Satellite ( संचार उपग्रह )

  • कृतिम संचार उपग्रह (Artificial communication satellite)फोन टीवी और कंप्यूटर के लिए संचार का बेहतर माध्यम उपलब्ध कराता है यह सुदूर प्रदेशों तथा विश्व के किसी भी कोने में संचार उपलब्ध कराने में सक्षम है | संचार उपग्रह दो आकृतियों पर कार्य करता है –
  • सी बैंड (C – Band ) –  4 – 6 GHz
  • के – यू  बैंड (ku  – Band ) –  11  – 14  GHz
  • इसमें 6 या 14 GHz  (Frequency) को उपग्रह की और भेजा जाता है | उपग्रह पर स्थित ट्रांसपोंडर (Transponder ) इसे संवर्धित एम्प्लीफाई कर 4 या 11  GHz  की आवृत्ति (Frequency) से वापस भेज देता है (Frequency) के इस अंतर संकेतों (Signals ) को आपस में मिलने इंटरफेरेंस से रोकने के लिए होता है |
  • संचार व्यवस्था के लिए भू स्थिती उपग्रह जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट (Geosynchronous satellite) का उपयोग किया जाता है भूस्थिर उपग्रह भूमध्य रेखा पर पृथ्वी की सतह से 36000 किलोमीटर दूर स्थापित किया जाता है | कक्षा में उपग्रह की गति पृथ्वी की घूर्णन गति के अनुपात में होती है , पृथ्वी पर स्थित किसी बिंदु के सापेक्ष एक ही स्थान पर सदा मालूम पड़ता है | satellite  के संचार को आसान बनाने के लिए antenna का आकर छोटा (1 से 2 मी. ) किया जिसे VSAT (Very Small Aperature Terminal ) कहा गया |
Image result for microwave in networking
Communication Satellite

6. Ethernet Cable In Hindi

कंप्यूटर पर नेटवर्क डिवाइस जैसे मॉडेम , टेलीफोन , राउटर आदि को आपस में Ethernet Cable से जोड़ा जाता है | यह इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है |  इसकी सहायता से स्थनीय नेटवर्क (LAN ) बनाया जा सकता है |  एक Ethernet cable  100 मीटर तक कार्य करता है पर इसे नेटवर्क ब्रिज की सहायता से बढ़ाया जा सकता है |

Image result for Ethernet Cable in networking
Ethernet Cable

निवेदन:- दोस्तों यही थे  Network Cable In Hindi , क्या आपको समझ आया यदि आपको समझ आया होगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे…..

1 Comment

Comments are closed.