जाने मॉडुलेशन क्या है हिंदी में – Modulation In Hindi

Modulation In Hindi
1/5 - (1 vote)

Modulation In Hindi

Modulation In Hindi and types of modulation in hindi , amplitude, frequency, phase modulation in hindi , computer network.

Modulation In Hindi
Modulation In Hindi

types of modulation in hindi ,modulation and demodulation in hindi  ,amplitude modulation in hindi ,frequency modulation in hindi ,modulation theory in hindi , pulse modulation in hindi , phase modulation in hindi


Modulation In Hindi :- हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Computer Networking के Modulation  के बारे में हैं |

यदि आप जानना चाहते हैं की Modulation  क्या हैं  तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |


Modulation And Types Of Modulation Hindi

  • कंप्यूटर द्वारा generate संकेत (Signals) डिजिटल संकेत होते हैं , इन संकेतों (signals ) की आवृत्ति कम होती है | अतः यह संकेत संचार माध्यम पर अधिक दूर तक बनने में सक्षम नहीं होते | इन सूचना संकेतों को अधिक दूर तक पहुंचाने के लिए उच्च आवृत्ति तरंगों का प्रयोग किया जाता है | वाहक तरंग (carrier Frequency )कहा जाता है |
  • संचार माध्यम (communication medium ) पर भेजने से पहले डिजिटल सूचना संकेतों (Digital information signals )को वाहक संकेत (carrier Frequency) पर  (Superimpose ) किया जाता है , मोडुलेशन (Modulation ) कहते हैं |
  • Modulation में carrier Frequency के एनालॉग गुणों को डिजिटल संकेतों के आधार पर बदला जाता है | प्राप्तारकर्ता (Receiver) द्वारा modulated  signals  को पुनः सूचना संकेत (Communication Signals ) में बदला जाता है, जिसे  डीमाड्यूलेशन (Demodulation )  कहा जाता है एनालॉग संकेतों (Analog Signals ) में तीन गुण होते हैं, आयाम (Amplitude) ,आवृत्ति(Frequency ) तथा कला(Phase) इन्हीं के आधार पर modulation  की तीन विधियां है |

Types Of Modulation In Hindi

  1. Amplitude Modulation in hindi
  2. Frequency  Modulation in hindi
  3. Phase  Modulation in hindi

Amplitude Modulation In Hindi 

इसमें बायनरी संकेतों (0 और 1  ) के लिए दो आयाम निर्धारित किए जाते हैं | इसमें Analog संकेतों के  अनुसार बदला जाता है जबकि आवृत्ति और फेस नियत (fixed or  Constant ) रहते हैं |

Frequency  Modulation In Hindi

 Analog संकेतों की आवृत्ति को डिजिटल संकेतों (0 और 1 )  के अनुसार बदला जाता है जबकि आयाम और फेस नियत रहते हैं |

Phase  Modulation In Hindi

 इसमें एनालॉग संकेतों के कला (Phase) को डिजिटल संकेतों के अनुसार बदला जाता है जबकि आयाम (Amplitude ) और फेस (Phase) नियत (Constant ) रहता है कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा प्रेषण (Data Transmission ) के लिए मुख्यतः कला माड्यूलेशन (Phase  Modulation) का प्रयोग किया जाता है |


निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. तथा इस   से सम्बन्धित सवाल आप comment करके पूछ सकते हैं | धन्यवाद..

1 Comment

14 Trackbacks / Pingbacks

  1. जाने सभी प्रकार की Switching Methods हिंदी में - Switching In Hindi
  2. Torzon Market
  3. tiger126
  4. กระเป๋าผ้ากระสอบ
  5. พอต ราคาส่ง
  6. ネクスガードスペクトラ フィラリア予防薬
  7. zbet911
  8. บับเบิ้ล
  9. ไม้พื้น
  10. บล็อกปูพื้น
  11. Darknet
  12. ทางเข้าpg
  13. free webcam tokens
  14. ไก่ตัน

Comments are closed.