Computer System Organization In Hindi-जाने क्या हैं Computer System Organization हिन्दी में

Computer System Organization In Hindi
Rate this post

Computer System Organization In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के System Organization के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Computer System Organization In Hindi  क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Computer System Organization In Hindi

Computer System Organization In Hindi
Computer System Organization In Hindi

Computer System Organization In Hindi

  • CPU Device Controller , विभिन  I /o  Devices से मिलकर बना होता हैं |
  • जैसे Computer Start होता हैं या Reboot होता है Boot Strap Loader काम करना Start करता  है |
  • Boot Strap Loader ROM या EPROM में होता है | इसे Firmware भी कहा जाता हैं |
  • Boot Strap Loader प्रोग्राम Computer को पुरे तरह से start करता है (CPU Resister और Device Controller)
  • Operating System को Secondary Memory से Primary Memory में Load करने का काम Boot Strap Loader करता हैं |
  • Operating System में load होने के बाद First Process को Execute किया जाता है , उस Process को INIT Process कहा जाता है |
  • INIT Process बाकि सभी Process का Parents होता हैं |
  • कोई भी I /o  Devices अपना Task Perform करने के बाद Interrupt Signal Generate करता हैं |
  • ये Interrupt Signal Processorको ये Information देता हैं की Particular Device ने अपना काम Complete क्र दिया है |
  • जैसे ही  Interrupt Signal CPU या Processor के पास पहुँचता हैं , Processor जो भी काम केर रहा होता हैं उसे छोड़ कर Interrupt को Handle करता हैं |

Types Of Interrupt In Hindi :-

1 ) Hardware Interrupt In Hindi :-

  • जब processor को कोई सिग्नल external device या hardware से प्राप्त होता है तब यह interrupt, Hardware interrupt कहलाता है।
  • एक example लेते है:- जब हम कोई कार्य करने के लिए keyboard पर कोई key दबाते है तो key के दबाने से एक interrupt signal उत्पन्न होता है. यह signal प्रोसेसर को कुछ task पूरा के लिए कहता है| hardware interrupts दो प्रकार के होते है.:-

Maskable interrupts

इस प्रकार के interrupts को processor के द्वारा ignore या delay कर दिया जाता है जब इससे highest priority interrupts हुआ होता है तो।

Non-maskable interrupts

इस प्रकार के interrupts को प्रोसेसर के द्वारा ignore या delay नही किया जा सकता. और इसे तुरंत process करना पड़ता है।

2 ) Software Interrupt In Hindi :

वह interrupt जो कंप्यूटर के internal system के द्वारा हुआ होता है उसे software interrupts कहते है. ये भी दो प्रकार के होते है:-

  • Normal Interrupts :- वे interrupts जो software instructions के द्वारा हुए होते है उन्हें normal इंटरप्ट कहते है.
  • Exception :- program को execute करते समय होने वाले interrupts को exception कहते है. उदाहरण के लिए:- program को execute करते समय यदि हमें कोई ऐसी value प्राप्त होती है जो zero से divide होती है तो इसे exception कहते है

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Computer System Organization In Hindi क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं

1 Trackback / Pingback

  1. Input Output Structure In Operating System In Hindi

Comments are closed.