Activities For Project Selection In Hindi-जाने Activities For Project Selection हिन्दी में

Activities For Project Selection In Hindi
Rate this post

Activities For Project Selection In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship  के  Activities For Project Selection In Hindi के बारे में हैं तो यदि आप जानना चाहते हैं की ये  क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Activities For Project Selection In Hindi

Activities For Project Selection In Hindi
Activities For Project Selection In Hindi

Activities For Project Selection In Hindi

परियोजना चयन के लिये एक उद्यमी को जो क्रियाकलाप करने पड़ते हैं । उनकी अनुसूची . निम्नलिखित हैं –

परियोजना का प्रारम्भिक चयन ( Preliminary Selection of Project )-

  • सर्वप्रथम अपनी रुचि , वित्तीय , तकनीकी , पारिवारिक व सामाजिक क्षमता के अनुरूप तीन-चार परियोजनाओं का चयन करना पड़ता है ।
  • ताकि इन परियोजनाओं में से अपने लिये किसी एक लाभदायक परियोजना का चयन कर सके ।

परियोजना का प्रारम्भिक विश्लेषण ( Preliminary Analysis of Project ) –

अपनी रुचि या क्षमता के अनुरूप तीन – चार परियोजनायें चुनने के पश्चात् उद्यमी परियोजना का प्रारम्भिक विश्लेषण करता है । इसके लिये वह बाजार में विभिन्न परियोजनाओं के लिये । निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर बाजार सर्वेक्षण करता है या करवाता है –

  • वस्तु के लिये लगने वाले raw materials की उपलब्धि  ।
  • Enterprise लिये लगने वाली मशीनों व equipment की जानकारी |
  • Enterprise संचालित करने के लिये कशल अथवा semi-skilled कारीगरों की स्थिति |
  • Financial की जानकारी |
  • वस्तु की बाजार में माँग |
  • Enterprise स्थापना में मिलने वाली छूटे या रियायतें |
  • Enterprise होने वाला लाभ ।

सम्भाव्यता अध्ययन ( Feasibility Study ) –

  • तीन – चार परियोजनाओं का प्राराम अध्ययन करने के पश्चात् उद्यमी उनमें से सबसे लाभप्रद परियोजना का चयन कर है ।
  • उसके पश्चात् एक चुनी गयी परियोजना का विस्तार से अध्ययन या सर्वेक्षण का बाद सम्भाव्यता रिपोर्ट तैयार करके परियोजना का अंतिम चयन कर लेता है ।

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Activities For Project Selection In Hindi क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

1 Trackback / Pingback

  1. जाने क्या हैं Project formulation हिंदी में in Hindi

Comments are closed.