
Contents
Activities For Project Selection In Hindi
Activities For Project Selection In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship के Activities For Project Selection In Hindi के बारे में हैं तो यदि आप जानना चाहते हैं की ये क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |
- Functional Areas Of A Small Business Firm In Hindi
- Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi
Activities For Project Selection In Hindi
परियोजना चयन के लिये एक उद्यमी को जो क्रियाकलाप करने पड़ते हैं । उनकी अनुसूची . निम्नलिखित हैं –
( परियोजना का प्रारम्भिक चयन ( Preliminary Selection of Project )-
सर्वप्रथम अपनी रुचि , वित्तीय , तकनीकी , पारिवारिक व सामाजिक क्षमता के अनुरूप तीन चार परियोजनाओं का चयन करना पड़ता है । ताकि इन परियोजनाओं में से अपने लिये किसी एक लाभदायक परियोजना का चयन कर सके ।
( 1 ) परियोजना का प्रारम्भिक विश्लेषण ( Preliminary Analysis of Project ) –
अपनी रुचि या क्षमता के अनुरूप तीन – चार परियोजनायें चुनने के पश्चात् उद्यमी परियोजना का प्रारम्भिक विश्लेषण करता है । इसके लिये वह बाजार में विभिन्न परियोजनाओं के लिये । निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर बाजार सर्वेक्षण करता है या करवाता है –
( क ) वस्तु के लिये लगने वाले कच्चे माल की उपलब्धि । Availability of raw materials for the goods.
( ख ) उद्यम के लिये लगने वाली मशीनों व उपकरणों की जानकारी | Knowledge of machines and equipment for the enterprise
( ग ) उद्यम को संचालित करने के लिये कशल अथवा अर्द्धकशल कारीगरों की स्थिति | Position of skilled or semi-skilled artisans to run the enterprise.
( घ ) वित्तीय साधनों की जानकारी | Knowledge of financial instruments .
( च ) वस्तु की बाजार में माँग | Demand in the Product In market .
( छ ) उद्यम की स्थापना में मिलने वाली छूटे या रियायतें | Missions or concessions found in the establishment of the enterprise.
( ज ) उद्यम से होने वाला लाभ । Profit from Enterprise
( iii ) सम्भाव्यता अध्ययन ( Feasibility Study ) –
तीन – चार परियोजनाओं का प्राराम अध्ययन करने के पश्चात् उद्यमी उनमें से सबसे लाभप्रद परियोजना का चयन कर है । उसके पश्चात् एक चुनी गयी परियोजना का विस्तार से अध्ययन या सर्वेक्षण का बाद सम्भाव्यता रिपोर्ट तैयार करके परियोजना का अंतिम चयन कर लेता है ।
Leave a Reply