Visual Basic Object In Hindi-विजुअल बेसिक के सभी ऑब्जेक्ट

Visual Basic Object In Hindi
3.3/5 - (23 votes)

Visual Basic Object In Hindi

Visual Basic Object In Hindi – हम इस लेख में सभी ऑब्जेक्ट के बारे में पढेंगे जैसे – command button, option button, check box control, label etc..

Visual Basic Object In Hindi
Visual Basic Object In Hindi

हेल्लो दोस्तों उम्मीद हैं आपकी पढाई मस्त होगी तो आज मैं आप सबसे Visual Basic Object के बारे में हिंदी में बताऊंगा , तो  यदि आप जानना चाहते हैं की ये क्या होता हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं ,पूरा पढने के बाद आपको जरुर समझ आ जायेगा , और visual basic के बारे में जानना चाहते हो तो निचे कुछ link दिया हुआ हैं , आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं ..!!


Visual Basic Object In Hindi

  • विजुअल basic ऑब्जेक्ट , कोड और डेटाओं का combination है जो कि एक यूनिट को treat करता है , Object Application का समुह हो सकता है ।
  • जैसे-कन्ट्रोल और फॉर्म पुरे एप्लीकेशन के आब्जेक्ट हो सकते हैं , जब आप विजुअल बेसिक में कार्य करते हैं तो उसमें Object पहले से Include होता है । विजअल प्रोग्रामिंग भाषा में विभिन्न प्रकार के ऑब्जेक्ट होते हैं
  • जैसे -Control Forms , Data Access Object ,
  • विजुअल बेसिक में दूसरे Application के आब्जेक्ट को भी कन्ट्रोल कर सकते हैं , और साथ ही साथ आप अपने आब्जेक्ट का निर्माण कर सकते हैं  और उन ऑब्जेक्ट्स के Properties और Method Define कर सकते हैं।

कुछ आव्जेक्ट्स के Example निम्लिखित हैं:- 

Command Button In Visual Basic Object In Hindi

1.Command Button – विडोज़ के वातावरण में कार्य करने वाले एप्लीकेशन में Command Button का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है , प्रयोगकर्ता द्वारा input करने के बाद जब उसे इनका परिणाम अथवा किसी कार्य का Output देखना होता हैं तब उस command का प्रयोग करना होता हैं..!!

कमाण्ड बटन के महत्वपूर्ण Properties –

1 – Name Properties
2 – Caption Properties
3 – Style Properties
4 – Enable & Visible Properties
5 – Tab Inbox Properties
6 – Tab Stop Properties
Etc…

Command Button के महत्वपूर्ण Event :-

1 – Click() ,            2 – KeyUp() ,             3 – DragDrop() ,

4 – LostFocus() ,    5 – DragOver() ,        6 – MouseDown() ,

7 – Mouse Move() ,  8 – MouseUp() ,       9 – DragOver() ,

10 – GotFocus() ,     11 – KeyDown() ,        12 – KeyPress() etc…

 Command Button के Methods :-

Drag , Move , Refresh , OLE Drag , Set Focus, etc….

Example :-
Private Sub Command1_click()
Msg Box “This is click event “
End Sub


Text Box control In Visual Basic Object Hindi

 2.Text Box Control – Windows Application बनाने के लिए टेक्स्ट box control का प्रयोग बहुत ज़्यादा होता है । इस कन्ट्रोल का प्रयोग प्रयोगकर्ता द्वारा input लेने के लिए किया जाता है और इसके अलावा प्रोसेसिंग होने के पश्चात् output दिखाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।

टेक्स्ट बॉक्स की प्रॉपर्टीज:-

1 . Appearance ,         2 . Enable ,                 3 . Name ,

4 . BackColor ,            5 . BorderStyle ,           6 . DataField ,

7 DataMember ,          8 . DataSource ,            9 . Font ,

10 . FontBold ,            11 . FontItalic .             12 FontName

13 . FontSize ,              14 , Fontunderline        15 . FontColor ,

16 . FontStrike Through .

उदाहरण •

Private Sub Command ] Click { }
MsgBox ( Text1.Text ) Text1 . Text = “”
Text1 . SetFocus
End Sub


Label In Visual Basic object In Hindi

 3.Label : सामान्यत : लेबल का प्रयोग टैक्स्ट बॉक्स के बाँए ओर अथवा ऊपर किया जाता है । इसका उपयोग प्रयोगकर्ता को Prompt प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है ।

Label के मुख्य प्रॉपर्टीज निम्न हैं :-
1 . Name प्रॉपर्टी
2 . Caption प्रॉपर्टी
3 . Auto size प्रॉपर्टी
4 . Border Style प्रॉपर्टी
5 . Back Color प्रॉपर्टी
6 . Back style प्रॉपर्टी .
7 . Font प्रॉपर्टी


Option Button Control In Visual Basic Object In Hindi

4.Option Button Control :-  GUI Application में Option Button Control का प्रयोग Single selection के लिये किया जाता है –
1 . Name प्रॉपर्टी
2 . Option प्रॉपर्टी
3 . Alignment property
4 . Style प्रॉपर्टी
5 . Value प्रॉपर्टी ।

Option Button के Events :

1 – Click( ) .
2 – KeyDown ( ) . .
3 – Mouse Move( )
4 – DblClick()
5 . KeyPress ( )
6 . MouseUp ()
7 DragDrops , .
8 . KeyUp ( )
9 . LostFocus ( )
10 . GotFocus()
11. MouseDown()

Option Button Methods:-

1 – Drag
2 – Move
3 – SetFocus
4 – Refresh


Check Box Control In Visual Basic Object In Hindi

5.Check Box Control :- Check box control का उपयोग Applications में विकल्प को चुनने के लिए किया जाता है । Check box से Multiple choice कर सकते हैं । Check box में किसी Check box को क्लिक करते हैं तो ऑन होने पर 1 – Checked तथा unchecked होने पर 0 तथा अनुपलब्ध होने पर 2 – grayed मान लौटता है ।

Check box control की सामान्यत : प्रयोग होने वाली प्रॉपर्टीज निम्न हैं-

1 . Name प्रॉपर्टी ।
2 . Option प्रॉपर्टी
3 . Alignment प्रॉपर्टी
4 . Style प्रॉपर्टी
5 . Value प्रॉपर्टी ।

Check Box Control के Events :

1 . Click ( )
2 . KeyPress ( )
3 . KeyUp ()
4 . DragDrop ()
5 . DragOyer ()
6 . LostFocus ( )
7 . GOTFocus ( )
8 . MouseDown ( )
9 . MouseUp ()
10 . MouseMove ( ) इत्यादि ।

Check Box के लिए प्रयोग होने वाले Method निम्नलिखित हैं
1 . Drag

2 .OLEDrag
3 . SetFocus
4 . Zorder .
5 . Move ,
6 . Refresh .

उदाहरण:-

Private Sub Command1_Click ( )
If Check1.Value = 1 And Check1.Value =0 Then

MsgBox ( ” 15th August” ) Else
If Check1 .Vale = 0 And Check2 .Value = 1 Then

MsgBOX ( ” 26 January )
Else

If Check1.Value = 1 And Check2.Value = 1 Then
MsgBox ( ” 15 August” – vbCrLf – “26 January” )
End If

End If End Sub End Sub


निवेदन:- अगर आपके लिए  यह पोस्ट helpful रही हो तो मुझे कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद और अगर थोडा सा समय हो तो रेटिंग जरुर दे …!!!

8 Trackbacks / Pingbacks

  1. MsgBox & Input Box In VB हिंदी में - MsgBox And Input Box In VB In Hindi
  2. विजुअल बेसिक फंक्शन हिंदी में - Function In VB In Hindi
  3. विजुअल बेसिक Module हिंदी में - Modules In VB In Hindi
  4. แทงบอล กับเว็บไหน ตอบโจทย์ที่สุด ?
  5. SLOT TRUE WALLET ไม่มีขั้นต่ำ
  6. ลงประกาศขายคอนโดฟรี
  7. หัวพอต Marbo
  8. แนะนำเกมแตกง่ายค่าย PG

Comments are closed.