जाने computer नेटवर्क के प्रकार हिंदी में – LAN (Local Area Network) , MAN (Metropolitan Area Network) , WAN (Wide area Network) ,Personal Area network In Hindi.
Types Of Network In Hindi
Types Of Network In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Computer Network के Classification Of Computer Network In Hindi के बारे में हैं|
यदि आप जानना चाहते हैं की Types Of Network In Hindi के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
- जाने सभी प्रकार की Switching Methods हिंदी मे
- जाने Multiplexing और उसके प्रकार हिंदी में – Multiplexing In Hindi
Classification Of Computer Network In Hindi
- LAN (Local Area Network)
- MAN (Metropolitan Area Network)
- WAN (Wide area Network)
1.Local Area Network In Hindi (LAN)
- छोटे भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area ) (लगभग 1 से 10 किलोमीटर) में आपस में जुड़े कंप्यूटर का जाल लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता है |
- यह किसी एक ऑफिस , फैक्ट्री या विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ किलोमीटर क्षेत्र तक ही फैला रहता है LAN पर व्यक्ति या संस्था नियंत्रण करता है|
- इसका आकार छोटा, data स्थानांतरण की गति तेज तथा त्रुटियां कम होती है , यह एक लोकप्रिय लेन तकनीक है | LAN में Computer जोड़ने के लिए बस टोपोलॉजी तथा कोएक्सियल केबल ( Co-axial ) का प्रयोग किया जाता है इसमें रखरखाव आसान होता है |
2.Metropolitan Area Network In Hindi (MAN)
- यह किसी बड़े भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area ) (लगभग 100 किलोमीटर) तक में स्थित कंप्यूटरों का नेटवर्क है |
- इसका उपयोग एक ही शहर में स्थित निजी या सार्वजनिक कंप्यूटरों को जुड़ने के लिए किया जाता है |
- केबल टेलीविजन नेटवर्क MAN का एक उदाहरण है , मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क का प्रयोग सिमित भौगोलिक क्षेत्र में स्थित विभिन्न लोकल एरिया नेटवर्क को आपस में जोड़ने के लिए भी किया जाता है |
3.Wide Area Network In Hindi (WAN)
- यह एक विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र (Geographical Area ) कई देश ,महाद्वीप , या संपूर्ण विश्व में फैले कंप्यूटर का network है |
- इसमें कंप्यूटरों को सार्वजनिक टेलीफोन प्रशासकीय तंतु (फाइबर ऑप्टिक केबल) या satellite द्वारा आपस में जोड़ा जाता है , इसमें गति कम रहती है तथा error अधिक रहती है |
- इसे ( long-haul network ) भी कहा जाता है | इंटरनेट भी वेन का एक उदाहरण जो संसार का सबसे बड़ा वेन है | कंप्यूटर मेंटेनेंस कॉरपोरेशन (सीएमसी) द्वारा विकसित (INTONED ) भारत में वेन का उदाहरण है |
4.Personal Area network In Hindi
किसे व्यक्ति या संस्था के अधिकार क्षेत्र के भीतर कुछ दूरी ( 10 मीटर से 100 मीटर) तक कंप्यूटर का अपने ही उपकरणों से स्थापित संचार पर्सनल एरिया नेटवर्क कहलाता है | इसका प्रयोग कर कंप्यूटर को इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है , इन कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए वायरलेस तकनीक का भी प्रयोग किया जाता है तो हम इसे वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क कहेंगे |
5. Wireless LAN Network In Hindi
- वायरलेस तकनीक का प्रयोग कर बिना तार के एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में स्थापित कंप्यूटरों का नेटवर्क Wireless LAN कहलाता है |
- इसमें computer या किसे अन्य उपकरणों को जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती तथा सीमित क्षेत्र में गतिशील होने की आजादी रहती है|
- वायरलेस लेन के लिए वाईफाई (Wi – Fi ) तकनीक का प्रयोग प्रमुखता किया जाता है | वायरलेस LAN को इंटरनेट से जोड़कर गतिमान रहते हुए इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है| इसके लिए वायरलेस नेटवर्क इंटरफेस कार्ड ( WNIC ) जिसके साथ लगा लगा एंटीना डाटा स्थानांतरण करता है |
Conclusion Of Types Of Network In Hindi
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Types Of Network In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
NICE