DBA ( Database Administrator) In DBMS हिंदी में – DBA In DBMS In Hindi

DBA In DBMS In Hindi
4.7/5 - (24 votes)

जाने DBA ( Database Administrator) हिंदी में ,DBA In DBMS In Hindi , Function Of DBA in DBMS In Hindi , DBMS Notes In Hindi , DBA Roles Hindi.

DBA In DBMS In Hindi

DBA In DBMS In Hindi
DBA In DBMS In Hindi

DBA In DBMS In Hindi–  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Visual Basic के DBA In DBMS In Hindi  के बारे में हैं|

तो यदि आप जानना चाहते हैं की DBA In DBMS In Hindi के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|


DBA In DBMS In Hindi

Database Administrator एक ऐसा यूजर है जिसके पास पूरे डाटा का control रहता है , Database Administrator ही हमारे डेटाबेस को डिजाइन करता है, Database Administrator ही different user create करता है और उनको एक्सेस देता है, dba एक ऐसा Person  है जिसके पास डाटा की सभी Responsibility होती है|

जैसे:- 

  • Data Access किस प्रकार तथा किस पार्ट से की जा रही है
  • डाटा एक्सेस करने वाले यूजर Authorized है या नहीं
  • डेटाबेस को अपडेट किया गया है या नहीं
  • user problem को ठीक करना
  • स्कीमा में परिवर्तन करना
  • database के सॉफ्टवेयर को मेंटेनेंस करके रखना

Function Of DBA In DBMS In Hindi

1.Defining Conceptual Schema

हमारे database का logical डिजाइन होता है वह DBA डिसाइड करता है अर्थात  टेबल में
कौनसी Primary Key होगी और कौनसी Foreign Key  होगी यह सभी Decision  डाटा एडमिनिस्ट्रेटर करता है|

2.Physical Database Design

जब हम कोई डेटाबेस Create करते हैं  तो वो डेटाबेस फिजिकल स्टोरेज अर्थात हमारे
कंप्यूटर के Disc में कसी तरह से store होगा  ये भी dba डिसाइड करता है|

3.Security And Integrity Checks

हमारे database के लिए कौन सा user  authenticate  है  और डाटा को access करने
के लिए कौन सा यूजर authorized  है ये भी dba  बताता है , और dba ही data की  integrity को maintainकरता है|

4.Backup And Recovery Strategy

जब हम कोई database में काम करते हैं तो संभवत कभी ना कभी सिस्टम में फॉल्ट होगा तो उस data का बैकअप लेना चाहिए, तो  बैकअप कब होगा , कितने इंटरवल के बाद होगा और हमारे Files में कहां होगा यह सभी चीजें DBA डिसाइड करता है , यदि हमारा database Corrupt  हो गया है तो उसकी Recovery  हम कैसे करेंगे यह भी DBA डिसाइड करता है|

5.Granting User Access

हमारे डेटाबेस में जितने भी यूजर होते हैं उनको डेटाबेस का access देना है यह भी DBA डिसाइड करता है |

Example :- यदि हमारे डेटाबेस में 5 यूजर हैं (u1 – u5) , तो U1 को only Selected Permission देना है और  u5 को Delete Permission देना  है , तो परमिशन DBA ही देता है|


Conclusion Of DBA In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की DBA In Hindi  और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

2 Comments

13 Trackbacks / Pingbacks

  1. animal porn
  2. animal porn
  3. ananın amı
  4. child porn
  5. porn
  6. Cocuk pornosu
  7. Floor Installation in Las Vegas
  8. Cotton Tote Bag Manufacturer
  9. child porn
  10. child porn
  11. child porn
  12. porn
  13. เว็บปั้มติดตาม

Comments are closed.