Msg Box & Input Box In VB In Hindi

Msg Box & Input Box In VB In Hindi
4.3/5 - (21 votes)

Msg Box & Input Box In VB In Hindi – यदि आप जानना चाहते हैं Msg Box & Input Box In VB In Hindi तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

Msg Box & Input Box In VB In Hindi

Msg Box & Input Box In VB In Hindi
Msg Box & Input Box In VB In Hindi

हेल्लो Computer Science के engineer कैसे हो आप सब और कैसी है पढाई , उम्मीद है ठीक होगी हम जिस topic के बारे में पढने वाले है वो Msg Box In VB In Hindi और Input Box In VB In Hindi तो यदि आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।



Msg Box & Input Box In VB In Hindi

मैसेज बॉक्स ( Message box ) :- मैसेज बॉक्स का प्रयोग सदैव प्रयोगकर्ता को सूचना प्रदान करने तथा उसे सूचना संदेश देने के लिए किया जाता है । इस डायलॉग बॉक्स का प्रयोग निम्नलिखित सूत्रानुसार ( Syntax ) किया जाता है ।

Msg Box ( Prompt [ , icons + buttons ] [ , title ] )
memory _ variable = Msg Box ( prompt [ , icons buttons ] [ , title ] )

Prompt : यह उस टैक्स्ट को दर्शाता है जिसे मैसेज बॉक्स में दिखाना है ।

Icons + Buttons : यह सुनिश्चित करता है कि मैसेज बॉक्स पर किस प्रकार की पिक्चर अर्थात् आइकॉन प्रदर्शित हो तथा उस पर कौन – कौन से बटन लगे हों ।

कुछ आइकॉन ( Icon ) के प्रकार निम्न हैं –

ConstantValue Determination
vbOKOnly0मैसेज बॉक्स में केवल OK बटन प्रदर्शन होता है ।
vbOKCancel1मैसेज बॉक्स में OK तथा Cancel दो बटन का प्रदर्शन होता है ।
vbAbortRetryIgnore2मैसेज बॉक्स में Abort , Retry , Ignore तीन बटन वा प्रदर्शन होता है ।
vbYesNOCancel3मैसेज बॉउस में केवल Yes , no तथा Cancel बटन प्रदर्शन होता है ।
vbYesNo4मैसेज बॉक्स में केवल Yes तथा No : दो बॉक्स को प्रदर्श होता है , इत्यादि ।
Question32Question icon के लिए
Exclamation48Exclamation icon के लिए
Information64Information icon के लिए
DefaultButton10First button को default करने के लिए
DefaultButton2256Second button को default करने के लिए
DefaultButton3512Third button को default करने के लिए
ApplicationModal0इस mode मे user को application मे work करने के लिएmsgbox मे click करना आवश्यक होता है।
SystemModal4096इसमे user के click करने तक सभी application suspendहो जाते हैं।
MsgBoxSetForeground65536Msgbox को foreground window बनाने के लिए
MsgBoxRight524288Text को right align करने के लिए
MsgBoxRtlReading1048576इसमे text Arabic system के अनुसार right to left हो जाते हैं।
Icons + Buttons

Note : विजुअल Basic में प्रत्येक बटन के लिए पहले से मान निर्धारित किया गया है जिसकी सूचि निम्न हैं –

ConstantsValue
OK1
Cancel2
Abort3
Retry4
Ignore5
Yes6
No7
Visual Basic में प्रत्येक बटन के लिए पहले से निर्धारित मान

Msg Box & Input Box In VB In Hindi

Following is an example illustrates the use of message boxes

*Open a new Project and save the Form as messageboxdemo.frm and save the Project as messageboxdemo.vbp

*Design the application as shown below

ObjectPropertySettings
FormCationMessageBoxDemo
NamefrmMessageBoxDemo
LabelCaptionLblName
NameName
TextBoxNameTxtName
Text(Empty)
List BoxNameLastName
Command ButtonCaptionAdd
NamecmdAdd
Example illustrates the use of message boxes

Example:-

Private sub command1_click()
MsgBox “Hello World , How Are You”, vbExclamation,”information”
End Sub


Input Dialog Box In VB In Hindi

इनपुट डायलॉग बॉक्स ( Input dialog box ) :-  इनपुट box function user द्वारा इन्टर किया गया । String को वेरियबल में Return करता है । इनपुट बॉक्स में केवल दो बटन होते हैं । Ok और Cancel यदि यूजर के द्वारा OK बटन को क्लिक किया जाता है तो इन्टर किया हुआ मान वेरियबल को Return करता है ।

अगर यूजर द्वारा Cancel बटन को क्लिक करता हैं है तो Zero स्ट्रींग Return होती है ।

Syntax ( सुत्र ) :-  Input Box ( Message [ , Titie ] [ , default ] [ , xpos ] [ . ypos] [,Helpfile ] [ . context ]

Messages – टेक्स्ट मेसेज को प्रदर्शित करता है । मैसेज की अधिकतम लंबाई लगभग 1024 character हो सकती है । इनपुट बॉक्स में एक ज्यादा लाइन लिखने के लिये कैरिज Return ( 13 ) और chr ( 10) का उपयोग करते हैं ।

Title : Title बार में Title दिखाने के लिये title का उपयोग किया जाता हैं

Default : यह एक Optional स्ट्रीम Expression है , जिसका उपयोग TextBox में responce को दिखाने के लिये किया जाता है ।

xpos : यह एक नम्बर है जिसके द्वारा left edge से horizontal distance को दिखाया जाता है ।

ypos : यह अपर edge का vertical distance है ।

Example:-

Private Sub Command1_Click()
Dim nl, n2 As Integer
n1 = InputBox(“Enter First Integer”, “Input”)
n2 InputBox(“Enter Second Integer”, “Input”)
n3 Val(n1) + Val(n2)
MsgBox ” Addition of two numbers :” & n3
End Sub

निवेदन:- अगर आपके लिए  यह पोस्ट helpful हो रही हो तो मुझे कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद और अगर थोडा सा समय हो तो रेटिंग जरुर दे …!!!

2 Comments

8 Trackbacks / Pingbacks

  1. विजुअल बेसिक फंक्शन हिंदी में - Function In VB In Hindi
  2. massage bundoora
  3. จัดจำหน่าย บุหรี่ไฟฟ้า
  4. house for sale hua hin
  5. Scuba diving koh tao
  6. cz 457 varmint precision chassis
  7. โรงงานผลิตสายรัดพลาสติก
  8. PG ยืน1 โบนัสแตก

Comments are closed.