Industrial Estate In Hindi – जाने क्या हैं औद्योगिक बस्तियां  हिंदी में

Industrial Estate In Hindi
1.5/5 - (2 votes)

Industrial Estate In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship  के Industrial Estate In Hindi के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Industrial Estate In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Industrial Estate In Hindi

Industrial Estate In Hindi
Industrial Estate In Hindi

Industrial Estate In Hindi

कोई Industrial Estate वह स्थान है जहाँ पर government कारखानों के लिये स्थान व उद्योगों के लिये आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराती है ताकि entrepreneurs वहाँ अपनी इकाईयाँ establish कर सकें ।

ऐसी सुविधाओं में निम्नलिखित तत्व सम्मिलित होते हैं –

  • सड़कों , गलियों भूमि , कार्यशालाओं , शेड आदि का प्रावधान ,
  • परिवहन सुविधाएँ ,
  • उपयोगिताओं की स्थापना ,
  • बैंकों , वित्तीय संस्थाओं व प्रयोगशालाओं का प्रावधान । इन्हें अनेक नामों से जाना जाता है , जैसे औद्योगिक पार्क , औद्योगिक जोन , औद्योगिक क्षेत्र , औद्योगिक नगरी आदि ।

पी . सी . एलेक्सक्जैण्डर के अनुसार , ” कोई औद्योगिक बस्ती कारखानों का समूह है जो कि आर्थिक पैमाने पर उपयुक्त आकारों में बने होते हैं तथा जहाँ जल , विद्युत , परिवहन , बैंक , पोस्ट ऑफिस , कैण्टीन , सुरक्षा एजेन्सी तथा प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं “।

यहाँ तकनीकी मार्गदर्शन व सामान्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था होती है |

Features Of Industrial (औद्योगिक बस्तियों की विशेषताएँ ) –

औद्योगिक बस्तियों में निम्नलिखित विशेषताएँ पाई जाती हैं –

  • यह भूमि का एक  होता है जहाँ factories  तथा sheds के लिये भूखण्ड होते हैं ।
  • यह entrepreneurs अनेकों सुविधाएँ उपलब्ध कराता है । इसमें जल , बिजली , यतायात , टूलरूम , बैंक , डाकखाना , मरम्मत , रखरखाव , प्रशिक्षण , अन्वेषण तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रावधान होता है ।
  • यह industrial  इकाइयों का योजनाबद्ध समूह होता है ।
  • यह industrial  विकास एवं संतुलित क्षेत्रीय विकास की एक युक्ति होती है ।
  • इन्हे  urban, semi-urban or rural area किसी भी क्षेत्र में स्थापित किया जा सकता है ।
  • यह government, cooperative institution or private agency किसी के भी द्वारा बनवाया जा सकता है ।
  • यह huge, medium or small कैसा भी हो सकता है ।
  • यह factories का समूह होता है जोकि आर्थिक पैमाने पर कार्य करता है ।
  • यह एक समाविष्ट योजना के according विकसित होता है ।
  • यह औद्योगिक उपक्रमों का एक समुदाय प्रस्तुत करता है ।
  • यह उत्पादन कार्यों के संचालन हेतु well-developed औद्योगिक क्षेत्र होता है जहाँ आवश्यक मौलिक सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं ।

Objectives Of Industrial Estate (औद्योगिक बस्तियों के उद्देश्य) –

औद्योगिक बस्तियों के निम्नलिखित उद्देश्य होते : –

  • Entrepreneurs को मूलभूत सुविधाएँ व स्थान उपलब्ध कराना ।
  • देश में लघु उद्योगों को  Promote  देना ।
  • उद्योगों का ग्रामीण तथा पिछडे क्षेत्रों में Decentralization करना  ।
  • Around major macro units उद्योगो का स्थापना करना ।
  • इकाइयों के परस्पर एक दूसरे की वस्तुएँ / सेवाएँ लेने हेतु सक्षम बनाना ताकि वे पूरक कार्य सम्पन्न कर सकें ।
  • लद्यु इकाईयों के  development  एवं संचालन हेतु उपयुक्त वातावरण बनाना ।
  • निम्नलिखित सुविधाओं का विस्तार करना: –
  1. सामान्य सुविधा केन्द्र – Common Facility Center,
  2. आधुनिक तकनीकों का विकास -Development of modern technologies,
  3. कच्चे माल की संयुक्त खरीदारी – Joint purchase of raw materials.
  • लघु उद्योगों में सहयोग तथा परस्पर निर्भरता का विकास करना ।
  • उत्पादकता बढ़ाने हेतु लघु industries तंग स्थानों से बेहतर स्थानों की ओर ले जाना ।
  • अधिक  production and employment हेतु आवश्यक तत्व Providing कराना ।

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Industrial Estate In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

14 Trackbacks / Pingbacks

  1. जाने क्या है Project Selection हिंदी में In Hindi
  2. जाने क्या हैं Project formulation हिंदी में in Hindi
  3. जाने क्या है Content Of Project Report हिंदी में In Hindi
  4. जाने क्या है Problems Of Small Scale Industries हिंदी में
  5. जाने क्या हैं Objective Of Achievement Motivation हिंदी में
  6. ป้ายอัฐิ
  7. True Wallet สล็อต ไม่มีขั้นต่ำ
  8. ปั่นสล็อตฟรีทุกค่าย
  9. ทางเข้า lucabet
  10. ทางเข้าpg
  11. ทดลองเล่นสล็อต pg
  12. porto cannabis coffee shops
  13. เสื้อช็อป
  14. รับจัดงานศพ

Comments are closed.