Function Of Operating System In Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम के Function हिंदी मे

Function Of Operating System In Hindi
4.1/5 - (91 votes)

Function Of Operating System In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के functions के बारे में हैं,तो यदि आप जानना चाहते हैं की Function Of Operating System In Hindi  क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Function Of Operating System In Hindi

Function Of Operating System In Hindi
Function Of Operating System In Hindi

Function Of Operating System In Hindi 

  • Operating system computer की memory और files को manage (प्रबंधन ) करता हैं।
  • Operating system को resource manager भी कहा जाता है क्यूँकि operating system दो users या program के बीच अगर conflict हो जाए तो उसे resolve कर देता हैं।
  • यह files और resources share करता हैं।
  • Operating system User को interface Provide कराता है |
  • ये User Software को कोन – कोन से Hardware चाहिए  वो सब Allocate  करता हैं |

Function Of Operating System

operating system के function निम्नलिखित हैं:-

  1. Memory Management
  2. Process Management
  3. Device Management
  4. File Management
  5. User Interface
  6. Security Management
  7. Networking Resources

1. Memory Management In Hindi

Memory Management का मतलब है primary और Secondary Memory को Manage करना, Main memory मतलब RAM में space में बने गए सेल्स (Cells) से है |

  • Memory management operating system में main memory space को बाँटने का काम करता हैं।
  • इसमे  memory और अलग अलग processes के लिए allocating/DE-allocating का कार्य करने का काम किया जाता हैं।
  • Operating system free memory locations की Document  रखता हैं।
  • Memory management यह सभी कार्य करता है:
  • segmentation, paging और swapping यह तीनो operating system द्वारा इस्तेमाल किए गये बहुत ही महत्वपूर्ण techniques हैं।
  1. Segmentation: सेगमेंटेशन एक मेमोरी मैनेजमेंट तकनीक है, जिसमें मेमोरी को वैरिएबल साइज भागों में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक भाग को Segment  के रूप में जाना जाता है जिसे एक Process  के लिए Allocate किया जा सकता है। प्रत्येक Segment  के बारे में Details  एक Table  में Collect  किया जाता है जिसे Segment table  कहा जाता है।
  2. Paging: इस technique में computer system की main memory को एक जैसे आकर के blocks में लगाया जाता है, जिन्हें pages कहते हैं। इस technique में physical memory के occupied pages के address को table में store किया जाता है, जिसे page table कहते हैं।
  3. Swapping: Swapping एक ऐसा mechanism है जिसमे किसे एक process को main memory  से हटा कर secondary storage (disk) उस्समे भेज दिया जाता हैं जिससे की दूसरे Process के लिए  main memory खाली हो जाये |

2. Process Management In Hindi 

  • Process एक Program का Execution है जो उस Program में Specified Work को पूरा करता है। इसे एक Execution unit के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जहां एक Program चलता है।
  • OS आपको उन Process को Create, Schedule करने और उन्हें Terminates करने में मदद करता है जो CPU द्वारा उपयोग की जाती हैं। मुख्य Process द्वारा बनाई गई एक Process को Child Process कहा जाता है।
  • Process operations को  PCB(Process Control Block) की मदद द्वारा controlled किया जाता है |

3. Device Management In Hindi

  • ये  operating system का महत्वपूर्ण कार्य हैं।
  • Device management computer system के सभी hardware devices को सम्भालता हैं।
  • यह storage device को सम्भालता है, और साथ ही साथ सभी computer system के input/ output devices को भी सम्भालता हैं।
  • Computer system में सभी devices पर नज़र रखने की ज़िम्मेदारी operating system की होती हैं।
  • Device management operations में इस्तेमाल किया जाने वाला device controller में 3 registers होते हैं: command, status, data.

4. File Management In Hindi

  • एक file में बहुत सारे Directories को Organized करके रखा जाता है. क्यूंकि इससे हम आसानी से data ढूंड सके।
    Information, Location और Status को Organized करके रखता है. ये सब file system देखता है।
  • File management यह भी देखता है की किस फाइल को कोण सा resource मिलेगा |
  • File management Resource को Allocate तथा De-allocate भी करता है|

5. User  Interface  In Hindi

यूजर इंटरफेस का अर्थ आपरेटिंग सिस्टम के लोड होने पर दिखायी देने वाले स्क्रीन look से है। पहले के आपरेटिंग सिस्टम सामान्यतः Command Line Interface (CLI) का प्रयोग करते थे। किन्तु वर्तमान के आपरेटिंग सिस्टम Graphical User Interface (GUI) का प्रयोग करते है। GUI एक User friendly Interface होता है जिससे कम्प्यूटर पर कार्य करना बहुत आसान हो जाता है।


6. Security Management In Hindi

  • Computer  की सुरक्षा किसी भी Operating system का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पक्ष होता है। किसी Operating system की विश्वसनीयता इसी बात से निर्धारित की जाती है कि वह हमें कितनी बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।
  • आधुनिक Operating system सुरक्षा के लिए Firewall का प्रयोग करते है। Firewall एक Security System होता है जो कम्प्यूटर में हो रही प्रत्येक गतिविधि की निगरानी करता रहता है और किसी प्रकार का खतरा होने पर उस गतिविधि को Block कर देता है।

7. Networking Resources Management In Hindi

Operating system कम्प्यूटर कोNetwork  से Connect  करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह TCP/IP के द्वारा हमारे कम्प्यूटर को नेटवर्क से Connect  करताहै। साथ ही फाईल, प्रिंटर स्केनर आदि को share भी करता है।


Final Word Of Function Of Operating System In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Function Of Operating System In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Function Of Operating System In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं

2 Comments

10 Trackbacks / Pingbacks

  1. जाने ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है हिंदी में - Operating System In Hindi
  2. Input Output Trends In Hindi जाने क्या हैं Input Output Trends हिंदी में
  3. Computing Environment In Hindi And Its Types और उसके प्रकार
  4. Henry Official Website
  5. internet
  6. sa casino
  7. บับเบิ้ลกันกระแทก
  8. ทัวร์ธุรกิจจีน
  9. taobin555
  10. Gym Equipment shop

Comments are closed.