Loss Less & Lossy Decomposition In DBMS हिन्दी में -Decomposition In DBMS In Hindi

Decomposition In DBMS In Hindi
3.8/5 - (11 votes)

Loss Less Decomposition In Hindi  & Lossy Decomposition In DBMS In Hindi, Types Of Decomposition In DBMS In Hindi.

Decomposition In DBMS In Hindi

Decomposition In DBMS In Hindi
Decomposition In DBMS In Hindi

Decomposition In DBMS In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो DBMS के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Decomposition In DBMS In Hindi  के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

  1. DBMS Notes In Hindi

Decomposition In Hindi 

जब हम किसी table या relation का normalization करते हैं तो यदि कोई relation या table किसी भी normal form की criteria को full fill नहीं करता हैं तो हम उस relation को decompose  कर देते हैं अर्थात उसे multiple relation में divide कर देते हैं।

  • Decomposition is the process of breaking down in parts or elements.
  • यह किसी भी relation को छोटे छोटे relation से replace कर देता हैं अर्थात multiple relation में convert कर देता हैं।
  • Decomposition से हम database के टेबल को Multiple table में break कर सकते हैं।

Types Of Decomposition In Hindi 

Decomposition दो प्रकार के होते हैं:-

  1. Loss Less Decomposition 
  2. Lossy Decomposition 

1. Loss Less Decomposition In Hindi

  •  जब किसी table या relation में data normalization किया जाता हैं तो यदि उसमे information
    या data का loss नहीं होता हैं तो उसे non loss या loss less Decomposition  कहते हैं।
  • आसान शब्दों में कहते तो, loss less Decomposition ऐसी process हैं जिसमे duplicate data को हटा दिया जाता हैं और यह भी देखा जाता हैं की इसमें original data की हानि ना हो।
  • किसी relation या टेबल को decompose करने के बाद यदि उसमे extra data add नहीं होता हैं अर्थात extra data generate  नहीं होता हैं तो वह loss less  decomposition कहलाता हैं और यदि एक्स्ट्रा data add होता हैं या same information repeat होती हैं तो वह lossy decomposition  कहलाता हैं।
  • यदि किसी relation या table को decompose करने के बाद वह तभी loss less हो सकता हैं जब  requirement को पूरा करता हो।

-> किसी relation को decompose करने के बाद उन दोनों  table में कोई common attribute होना चाहिए यदि R को (r1 and r2 ) में decompose  करने के बाद उसे merge करे तो:-

R1 ∩ R2 = R1  or

R1 ∩ R2 = R2

  • दोनों table में से किसी एक table में as a key react करना चाहिए।

दोस्तों मुझे समझ नहीं आ रहा हैं की आपको text में कैसे समझाऊ इसलिए इसको वीडियो के form में समझाता हूँ, तो आप निचे दिए वीडियो को पूरा देखें और अगर समझ ना आये तो कमेंट करके पूछे


2. Lossy Decomposition In Hindi 

किसी relation या टेबल को decompose करने के बाद यदि उसमे extra data add होता हैं अर्थात extra data generate होता हैं तो वह lossy  decomposition कहलाता हैं।

दोस्तों इसे भी  समझ नहीं आ रहा हैं की आपको text में कैसे समझाऊ इसलिए इसको वीडियो के form में समझाता हूँ, तो आप निचे दिए वीडियो को पूरा देखें और अगर समझ ना आये तो कमेंट करके पूछे


Final Word Decomposition In DBMS In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Decomposition In DBMS In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

2 Comments

14 Trackbacks / Pingbacks

  1. LSM99 แทงหวยได้ทุกแบบ จ่ายเต็มไม่มีอั้น
  2. ส่งออกสมุนไพรไทย
  3. เกมสล็อตแตกบ่อยจากค่าย Ka Gaming Slots
  4. faw99 สล็อต
  5. slot xo กำไรดี
  6. เครื่องทำน้ำแข็ง
  7. som777
  8. fenix168
  9. zbet911
  10. jaxx download
  11. บริการ ซื้อ หวยออนไลน์ lotto ผ่านทางเข้าเล่นกับ 8LOTTO
  12. รวมเกมไพ่ออนไลน์ทุกรูปแบบ ทุนน้อยก็เล่นได้
  13. เช่าตู้เกมส์
  14. Nexus Market

Comments are closed.