Data Types Of Visual Basic In Hindi-विजुअल बेसिक डाटा टाइप्स हिन्दी में

Data Types Of Visual Basic In Hindi
2.9/5 - (36 votes)

क्या आप जानते हैं Data Types Of Visual Basic In Hindi– यदि आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर  जान सकते हैं की Visual Basic में कितने प्रकार के Data Types होते हैं।

हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है मस्त होगे और पढाई भी मस्त होगी तो आज इस पोस्ट में जान जाओगे की visual basic में कितने प्रकार के data types होते हैं।

Data Types Of Visual Basic In Hindi

Data Types Of Visual Basic In Hindi
Data Types Of Visual Basic In Hindi

Data Types Of Visual Basic In Hindi

Data type क्या हैं ?

हर Programming language में डाटा को ठीक तरह से समझने के लिए डाटा टाइप का use किया जाता है। डाटा टाइप से कंप्युटर के compiler और interpreter को ये समझने में आसानी होती है की user उस डाटा को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहता है।

डाटा type किसी भी डाटा का गुण या विशेषता है जो इस बात को निर्धारित करता है की उसमें आने वाले एलीमेंट कौन-कौन से हो सकते हैं तथा उन एलीमेंट्स पर आप कौन-कौन से ऑपरेशन लगा सकते हैं।

जैसे की अगर हम integer डाटा टाइप की बात करें तो इसके अंदर आने वाले एलीमेंट्स सिर्फ इन्टिजर ही हो सकते हैं और इनके ऊपर लगाए जा सकने वाले ऑपरेशन भी निश्चित और सीमित हैं जो की आप प्रोग्रामिंग सीखने के दौरान सीखते हैं।

Data Type Of VB –  Computer memory  में उस स्थान को कहते हैं । जहाँ पर अस्थाई रूप से मान को रखा जाता है । डेटा टाइप विजुअल बेसिक में As keyword से पहचाना जाता है ?

As keyword नहीं होने पर ,डेटा टाइप variant कहलाती है ।

विजुअल बेसिक में प्रयोग होने वाले या टाइप की सूची निम्नलिखित है

  • Byte
  • Integer
  • Long
  • Currency
  • Single
  • Double
  • Boolean
  • Date
  • String
  • Object
  • Variant

Data Types Of VB In Hindi


Byte –  यह integer को store करता है  जिसका मान 0 से  255 के मध्य होता है ।

Example :- Dim num As Byte


Integer :-  यह एक आंकिक परि उतनांक है , जिसका मान – 32768 +32767 ( 16 bits ) होता है ।

Exanple – Dim count As Integer

  • Short (Int16): यह integer value को स्टोर करने लिए use होता है। इसमे -32768 से 32767 तक value store की जा सकती है और यह memory मे 2 bytes लेती है।

Dim a As Short
a = 10000

  •  Long (Int64): यह integer value को स्टोर करने लिए use होता है। इसमे integer से अधिकvalue store की जा सकती है और यह memory मे 8 bytes लेता है।

Long :- यह भी एक आंकिक परिवर्तनांक नोता है । जिसका | मान Integer data से अधिक होती है । मान – 2 , 147 , 483 , 648 से + 2147 . 483 , 648 ( 32bits )

Example :- Dim bignum As Long


Currency :- यह एक आंकिक परिवर्तनांक होता है । जिसमें मौद्रिक मान आते हैं

Example:- Dim costprice As currency


Single:- यह एक ऐसा आंकिक परिवर्तनांक होता है । जिसमें दशमलव होता है

Example:- Dimgrad As Single


 Double:- यह भी एक दशमलव वाला आंकिक परिवर्तनांक होता हैं । जिसका मान सिंगल डेटा प्रकार से अधिक होता ।

Example:– Dim atom As Double


Boolean :- इस परिवर्तनांक में दो मान होते हैं True अथवा False

Example :– Dim YesNo As Boolean


Date :- इस डेटा टाइप में डेट मान स्टोर कराया जाता  हैं

Example :- Dim Cdate As Date


String :- यह एक ऐसा डेटा टाइप है । जिसमा अक्षर अथवा अक्षर श्रृंखला हो सकता है , यह केवल text को store करने के लिए use किया जाता है। यह set of characters को स्टोर करता है। इसमे 2 GB तक text store कर सकते है।

  • Char : यह single character को store करने के लिए use होता है। और memory मे 2 byte space लेता है।

Example:- Dim Strname As String


Object:- इस डेटा टाइप में विजुअल बेसिक और अन्य  एप्लीकेशन में आब्जेक्ट का सन्दर्भ स्टोर कराया जा सकता है ।

Example :- Dim ob As Object


Variant :- यह एक सामान्य उद्देश्यीय डेटा टाइप है । जिनमें अन्य प्रकार के डेटा टाइप के मानों को स्टोर कराया जा सकता हैं

Example :- Dim K


निवेदन:- अगर आपको  इस पोस्ट से कुछ समझ आया होगा या आपका doubt Clear हो गया होगा तो इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं , और  कुछ doubt होगा तो कमेंट करके पूछ सकते हैं

कुछ Visual Basic Topics:-

13 Trackbacks / Pingbacks

  1. विजुअल बेसिक Operators हिंदी में - Visual Basic Operators In Hindi
  2. विजुअल बेसिक Module हिंदी में - Modules In VB In Hindi
  3. หวย อภิโชค
  4. dark168
  5. บาคาร่าเกาหลี
  6. house for sale hua hin
  7. rumah dultogel
  8. betflix allstar
  9. เช่าจอLED
  10. หวยหุ้น lotto คืออะไร
  11. fox888
  12. lazywin888
  13. lucabet

Comments are closed.