Visual Basic Operators In Hindi
विजुअल बेसिक Operators हिंदी में– हेल्लो Engineers कैसे हो उमीद हैं ठीक होंगे , और पढाई भी मस्त होगी तो आज जो हम पढने वाले है वो visual basic के operators क्र बारे में पढने वाले हैं , तो यदि आप जानना चाहते है की visual basic में कितने प्रकार के ऑपरेटर हैं तो आप इसे पूरा पढ़ सकते हैं,तो चलिए शुरू करते हैं।
इन्हें भी पढ़िए :-
Types Of Operators In Visual Basic In Hindi
जब यूजर से इनपुट लिया जाता है तब उस इनपुट को गणना करके रिजल्ट देखने के लिए ऑपरेटर्स की आवश्यकता होती है ।
विजुअल बेसिक में विभिन्न प्रकार के ऑपरेटर का प्रयोग होता है , जिनका विवरण निम्नलिखित है:-
( 1 ) Arithmetic Operators : अर्थमेटिक ऑपरेटर्स का उपयोग अर्थमेटिक Expression को गणना करने के लिए किया जाता है । विजुअल बेसिक में विभिन्न प्रकार के अर्थमेटिक ऑपरेटर्स होते है । जिसको टेबल मे दिखाया जा रहा है
Operators | Function | Example |
^ | Exponential | 2^4 = 6 |
+ | Addition | 2 + 3 = 5 |
– | Subtraction | 4 – 2 = 2 |
* | Multiplication | 4 * 3 = 12 |
/ | Division | 12 / 4 = 3 |
mod | Modulus | 15 Mod 4 = 3 ” Mod ( मान Integer में वापस करता है” |
& | string concatenation | “visual” & “basic” |
(2) Comparison Operators : Comparison operators का रिजल्ट बूलियन ( Boolean ) वेल्यू में ( True और False ) होता है ।
Operators | Comparison | Example |
> | Greater than | a>b |
< | Less than | a<b |
>= | Greater than or Equal to | a>=b |
<= | Less than or Equal to | a<=b |
= | Equal To | a=b |
<> | not equal to | a<>b |
Types Of Operators In VB Hindi
(3) Logical Operators : प्रोग्रामिंग में निर्णय लेने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ऑपरेटर्स को तार्किक ( Logical ) ऑपरेटर्स कहा जाता है
Operator Operation
AND Logical AND
OR Logical OR
NOT Logical NOT
EQV Equivalent
XOR Logical XOR
(4) AND ऑपरेटर : विजुअल बेसिक में And ऑपरेटर का प्रयोग Expression को तार्किक रूप से आपस में जोडने के लिए किया जाता है । इसका अर्थ है कि एप्लीकेशन Expression में दी गई दोनों स्थितियों को जाँचें और दोनों के सत्य होने पर ही कार्य करें । इस ऑपरेटर के द्वारा जोडे गए Expressions के द्वारा प्राप्त परिणाम को निम्न सूची में स्पष्ट किया गया है-
Expression – 1 Expression – 2 Result
True True True
True False False
False True False
False False False
(5) OR ऑपरेटर : विजुअल बेसिक में OR ऑपरेटर का प्रयोग दो Expression में से किसी एक की 11 logic सत्य को जांचने के लिए किया जाता है । इस ऑपरेटर द्वारा सम्बद्ध Expression में दी गई दोनों स्थितियों में से किसी एक अथवा दोनों के सत्य होने पर ही कार्य होता है । इस ऑपरेटर के द्वारा जाड़े गए Expression के द्वारा प्राप्त परिणाम को निम्न सूची में दर्शाया गया है।
Expression – 1 Expression – 2 Result
True True True
True False False
False True True
False False False
(6) Not ऑपरेटर : विजुअल बेसिक में Not ऑपरेटर का प्रयोग दो Expressions में से किसी एक की तार्किक रूप से सत्यता को जांचने के लिए किया जाता है । इस ऑपरेटर द्वारा सम्बद्ध Expression में दी गई दोनों स्थितियों में से पहली एक के असत्य होने पर ही कार्य होता है । इस ऑपरेटर के द्वारा जोड़े गए Expression के द्वारा प्राप्त परिणाम को निम्न सारणी में स्पष्ट किया गया है
Expression – 1 Result
True False
False True
Visual Basic Operators In Hindi
(7) EQV ऑपरेटर : विजुअल बेसिक में EQV ऑपरेटर का प्रयोग दो Expressions की logical रूप से समानता को जांचने के लिए किया जाता है । इस ऑपरेटर द्वारा सम्बद्ध Expression में दी गई दोनों स्थितियों के या तो सत्य अथवा असत्य होने पर ही कार्य होता है । इस ऑपरेटर के द्वारा जोड़े गए Expressions के द्वारा प्राप्त परिणाम को निम्न सारणी में स्पष्ट किया गया है – –
Expression – 1 Expression – 2 Result
True True True
True False False
False True False
False False True
XOR ऑपरेटर : विजअल basic में ऑपरेटर का प्रयागदा Expressionsमसाकसाएक का Logical रूप से अनन्य सत्यता को जांचने के लिए किया जाता है । इस ऑपरेटर द्वारा सम्बद्ध Expression में दी गई दोनों स्थितियों में से किसी एक के सत्य होने पर ही कार्य होता है । इस ऑपरेटर के द्वारा जोड़े गए Expression के द्वारा प्राप्त परिणाम को निम्न सारिणी में स्पष्ट किया गया है
Expression – 1 Expression 2 Result
True True False
True False True
False True True
False False False
निवेदन:- दोस्तों यही थे Visual Basic Operator In Hindi , क्या आपको समझ आया यदि आपको समझ आया होगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे
visual basic notes hindi :-