Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi

Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi
Rate this post

Rules For The Welfare And Safety Of Employees In Hindi–  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship  के  Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi के बारे में हैंतो यदि आप जानना चाहते हैं की Rules For The Welfare And Safety Of Employees In Hindi   क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi

Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi
Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi

Rules For The Welfare And Safety Of Employees By The Government In Hindi

सरकार द्वारा कर्मचारियों ( कारखाना ) के कल्याण एवं सुरक्षा हेतु अनेकों नियम बनाए गये है ।

इनका वर्णन निम्नलिखित है :-

  • Fresh air एवं adequate lighting हेतु उचित रोशनदानों की व्यवस्था हो |
  • हानिकारक धुंए , धूल एवं स्मॉग की निकासी हेतु उचित व्यवस्था हो |
  • बहुत तेज अथवा बहुत कम प्रकाश restricted हो |
  • पीने का पानी साफ हो तथा वह शौचालय / मूत्रालय से कम से कम 20 फीट की दूरी पर हो |
  • पुरुष एवं महिला श्रमिकों के लिये पृथक – पृथक शौचालय तथा मूत्रालय की व्यवस्था हो |
  • कोई भी श्रमिक अपनी क्षमता से अधिक भार न उठाए |
  • मशीनों पर फैन्सिंग अथवा ढक्कन हो |
  • जिन मशीनों का कार्य risky हो उन पर केवल वरिष्ठ व प्रशिक्षित श्रमिक ही कार्य करें |
  • फर्श , सीढ़ियाँ तथा बरामदा स्वच्छ हो , तथा पर्याप्त प्रकाश – युक्त हो , सीढ़ियों पर railing लगी हो |
  • गटर तथा चैम्बर ढंके हों तथा केवल प्रशिक्षित श्रमिकों से ही साफ कराये जायें |
  • आँखों की protection सुनिश्चित की जाये , जहाँ चिंगारी वाला कार्य हो वहाँ श्रमिकों को धूलरोधी चश्मे दिये जायें |
  • Harmful धुंआ प्रतिबंधित हो , अग्नि , उड़ती धूल तथा जहरीली गैसों को controlling के साधन हों |
  • आगजनी में मामले में विशेष उपचार उपलब्ध हों |
  • भवन तथा मशीनों की सुरक्षा एवं मरम्मत के लिये उचित arrangements हो |
  • महिला एवं पुरुष श्रमिकों के लिये कपड़े धोने , रखने तथा सुखाने की अलग – अलग व्यवस्था हो |
  • विश्राम के समय बैठने की उचित व्यवस्था हो |
  • कम से कम 150 श्रमिकों के लिये प्राथमिक चिकित्सा facility उपलब्ध हो |
  • जहाँ 500 से अधिक श्रमिक हों वहाँ प्राथमिक चिकित्सा कक्ष हो तथा एक डॉक्टर तथा एक नर्स की व्यवस्था हो |
  • कैन्टीन की व्यवस्था हो जो कि आवश्यक furniture तथा government द्वारा निर्धारित मानक आवश्यक सामग्री से युक्त हो |
  • जहाँ 50 से अधिक महिला श्रमिक हों वहाँ facility युक्त झूलाघर ( Creche ) की व्यवस्था हो ।

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Rules For The Welfare And Safety Of Employees  By The Government In Hindi  और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

9 Trackbacks / Pingbacks

  1. Sylfirm
  2. car detailing
  3. ป้ายอัฐิ
  4. ล่ามแปลภาษา
  5. virtual office for rent
  6. sci/sci news/news sci/ science diyala
  7. สล็อตทำเงิน 2023
  8. เรียนสัก
  9. แทงบอลออนไลน์เกาหลี

Comments are closed.