Operators In Java In Hindi – जाने Operators In Java हिंदी में

Operators In Java In Hindi
Operators In Java In Hindi
4.7/5 - (30 votes)

Operators In Java In Hindi– हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Java  के Operators In Java In Hindi के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Operators In Java In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Operators In Java In Hindi

Operators In Java In Hindi
Operators In Java In Hindi

Operators In Java In Hindi

Java बहुत सारे operator variable  को manipulate  करने के लिए provide  करता है| इस सभी operator को इसकी कार्य क्षमता के आधार पर कुछ ग्रुप में बांटा गया है ।

Operators In Java In Hindi
Operators In Java In Hindi

Types Of Java Operator In Hindi

  • Arithmetic Operator
  • Relational Operator
  • Bitwise Operator
  • Logical Operator
  • Assignment Operator

तो चलिए दोस्तों एक एक करके सभी Java operator के बारे में जानते हैं ..!!

Arithmetic Operator In Hindi

  • Arithmetic operator का उपयोग mathematical operations, अतिरिक्त, घटाव, गुणा भाग आदि करने के लिए किया जाता है।
  • यह Mathemetical Expression  के लिए Use होता है  इसका प्रयोग वैसे ही किया जाता है जैसे कि हम गणित में Algebra का प्रयोग करते हैं | माना कि a के पास 10 है और b के पास 20 है तो ,
Operator  DescriptionExample
(+) 2 operand के बीच “+” perform करनाa + b = 30
(-)2 operand के बीच “-” perform करनाa – b = 10
(*) 2 operand के बीच “*” perform करनाa * b = 200
(/) 2 operand के बीच “/” perform करनाb / a  =  2
(%) 2 operand के बीच “%” perform करनाb % a  =  0
(++)एक आगे बढ़ा देना (increment)b++ = 21
(–) एक पीछे बढ़ा देना (decrement)a– = 9
Arithmetic Operator In Hindi

Relational Operator In Hindi

Relational operator दो या दो से अधिक वस्तुओं के बीच की तुलना को निर्धारित करने के लिए यूज़ होता है, expression में उपयोग किए जाने पर ये operator हमेशा बूलियन मान को सही या गलत मानते हैं.

OperatorDescriptionExample
(==) Equal toa==b is not true
(!=)Not Equal toa!=b is true
(>) Greater thana>b is not true
(<)less thana<b is true
(<=)Greater than Equal to<= b is true
(>=)Less than  Equal toa>=b is not true
Relational Operator In Hindi

Bitwise Operator In Hindi

यह Bit पर work करता है तथा Bit By Bit perform किया जाता है |

माना कि a के पास 60 है और b के पास 13 है तो ,

a = 0011 1100

b = 0000 1101

OperatorValueOperation
a&b0000 1100and
a|b0011 1101or
a^b0011 0001xor
~a1100 0011compliment
Bitwise Operator In Hindi

Logical  Operator In Hindi

Logical operator को binary variable के साथ Use किया जाता है. इनका Use मुख्य रूप से एक condition का मूल्यांकन करने के लिए conditional statements और loops के लिए किया जाता है।

लॉजिकल ऑपरेटर निम्नलिखित है :- माना कि a के पास True है और b के पास False है तो ,

OperatorDescriptionExample
(&&)Logical and(a&&b) is false
(||)Logical or(a||b) is true
(!)Logical not!(a&&b) is true
Logical  Operator In Hindi

Assignment Operator In Hindi

Assignment operator का Use  variable values को असाइन करने के लिए किया जाता है ।

Ex:-          int age;

age = 70;

Assignment operator बाईं और के variable के दाहिनी और के मान को असाइन करता है, यहां पर 70 Operator का उपयोग करके variable को Age में असाइन किया गया है।

Assignment operator value को अपने left side  के operand में भेज देता है |

माना कि C  वेरिएबल है  , और variable A के पास 10 है और variable b के पास 20 है तो ,

c = a + b

c =10 +20

c= 30


दोस्तों उम्मीद हैं की आप Java Operator के बारे में जान गये होंगे , अगर आप Java Operator In Hindi समझ गये होंगे तो इसे आप अपने दोस्तों से शेयर जरुर कीजियेगा ..!!

और अधिक जाने – Java Operator In Hindi

5 Trackbacks / Pingbacks

  1. โบท็อกราคา
  2. pg333
  3. สล็อตฝากถอน true wallet
  4. sex loạn luân
  5. เว็บตรงสล็อต

Comments are closed.