Java Program Structure In Hindi-जाने Java Program Structure हिंदी में

Java Program Structure In Hindi
4.1/5 - (158 votes)

हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आप सब से Java Program Structure In Hindi  के बारे में शेयर करूँगा , तो उम्मीद हैं आपको समझ आएगी , अगर समझ आये तो अपने दोस्तों से शेयर जरुर कीजियेगा |

Java Program Structure In Hindi

Java Program Structure In Hindi
Java Program Structure In Hindi

Java Program Structure In Hindi

  • कोई भी java  का program हो वो  एक Structure के रूप में लिखा जाता (step by step). एक java  के program में कुछ section होते है जिनमे से कुछ compulsory होते है और कुछ optional .
  • किसी जावा के Program में हम आवश्‍यकतानुसार एक से अधिक Classes को Define कर सकते हैं। लेकिन फिर भी हम एक Program में किसी एक Class में ही main() Method को Define कर सकते हैं।
  • विभिन्न Classes में विभिन्न प्रकार के Data और उन Data पर Perform होने वाले Operations को Define किया जाता है। जावा का Program बनाने के लिए हम सबसे पहले विभिन्न प्रकार की Classes बनाते हैं और फिर उन सभी Classes को Combine कर लेते हैं।
Java Program Structure In Hindi
Java Program Structure In Hindi

Java Structure In Hindi

java के कुछ Basic Structure  है जो कि निम्नलिखित है :-

Documentation Section

1)  यह optional  है   यह एक comment line  का group है इनमें program से related document होते हैं जैसे program का नाम क्या है ?  program के owner कौन है? कब program को बनाया गया है ?

2) इसमें डीटेल्स कमेंट लाइन के रूप में होते हैं |

3) इस सेक्शन में तीन प्रकार के कमेंट लाइन का यूज़ किया जाता है :–

  •   //text –   यह कॉमेंट को compiler द्वारा ignore किया जाता है यह एक लाइन को ignore करता है |
  • /* text */ – यह group of lines  या multiple lines को ignore करता है |
  • /** text */ – दोनों ही मल्टीपल लाइंस को ignore करते हैं but यह syntax automatic documentation section  के लिए किया  जाता है |

Package Statement

1)  यह optional होता है यदि हम program में package बना रहे हैं या create कर रहे हैं तो हमें package statement का use करना पड़ता है |

2) package create करने के लिए यह statement लिखा जाता है –
package <package_name >;

example :- package student;

फिर इसके नीचे क्लास डिफाइन किया जाता है जो इस पैकेज से बिलॉन्ग करती है |


Import Statement

  • यह optional  होता है | जिस तरीके से C या C++ में header file को include करने के लिए #include  का यूज करते हैं , ठीक उसी प्रकार जावा में किसी header file को include करने के लिए import keyword का यूज किया जाता है |
  • example:-  import test.student ;
  • इस स्टेटमेंट से test package के अंदर रखा गया class हमारेprogram में import हो जाएगा और हम उसके अंदर रखे गए method() को program में use कर सकते हैं , अगर हमें test package  में रखे हुए पूरे class को program में import करना है तो हम निम्न स्टेटमेंट लिखेंगे :-
  • import test.*;

Interface Statement

यह भी ऑप्शनल है यदि हमें प्रोग्राम में multiple inheritance को implement करना है तो हमें इस स्टेटमेंट का यूज करना होगा | जिसमें 2 क्लास के properties को 1 क्लास इन्हेरीट करता है |


Class Definition

यदि हमें प्रोग्राम में multiple class को यूज करना है तो हम उन multiple class का definition उस section में लिखेंगे यहां हम उस क्लास को डिफाइन करते हैं |

class <class_name>

{

 data member ;

member method;

}


Main Class Definition

1) यह सेक्शन ऑप्शनल नहीं है |
2) जावा प्रोग्राम में कम से कम 1 main method होना चाहिए |
3) यह वह क्लास होगा जिनमें मैन मेथड होगा |

{

    main method statement 

}


जावा के कुछ और Topics:-

5 Comments

11 Trackbacks / Pingbacks

  1. जाने Visual Basic क्या है हिंदी में -Visual Basic In Hindi , Features,Edition 2019
  2. เกมสล็อตยอดนิยมจากค่าย Simpleplay Games
  3. RO
  4. เกียรติบัตรออนไลน์
  5. lost vape grus
  6. พรมรถ
  7. lazywin888
  8. sagame
  9. like it
  10. ไก่ตัน
  11. แทงไก่ชน เคล็ดลับดีๆ และเทคนิคต่างๆ ในวงการไก่ชน

Comments are closed.