ER Model और उनके बीच Relationship हिंदी में – ER Model In Hindi

ER Model In Hindi
4.9/5 - (16 votes)

ER Model और उनके Relationship हिंदी में ER model in DBMS In Hindi , Entity Relationship   , Entity Relationship Components In Hindi , Attribute In Hindi, Relationship In Hindi.

ER Model In Hindi

ER Model In Hindi
ER Model In Hindi

Entity Relationship Model –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो DBMS के इस  Model In Hindi   के बारे में हैं|

तो यदि आप जानना चाहते हैं की Entity Relationship Model In Hindi   के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

  1. जाने DBMS Architecture और Level हिंदी में

ER Model In DBMS In Hindi

ER Model In DBMS In Hindi
ER Model In DBMS In Hindi

दोस्तों हम ER Model को कुछ Points To Point Explain कर रहे हैं , उम्मीद है आपको समझ आएगी.!!

  • ER Model को Peter ने 1976 में प्रस्तावित किया था|
  • ER  Model का पूरा नाम Entity Relationship Model है , अर्थात  जो Entities हैं उनके मध्य क्या Relationship हैं उसका मॉडल तैयार करना होता हैं|
  • ER Model की सहायता से हम database को आसानी से समझ सकते हैं , और ER Model की सहायता से database आसानी से बना भी सकते हैं|
  • इसका  use Real World की conceptual Schema को define करने के लिए use किया जाता हैं|
  • ER Model database के conceptual view को define करता हैं|
  • इस मॉडल  को ER Diagram भी कहते हैं , क्योकि यह entities को Graphical रूप से Represent करता है , और  entities के मध्य relationship को दर्शाता हैं|
  • ER Model , High Level Conceptual data model  हैं|

Components Of ER Model In Hindi

ER Model के दो मुख्य components पर based हैं:-

पहला entities और दूसरा उनके मध्य relationships.

Entity In Hindi

Entity In Hindi
Entity In Hindi
  •  एक entity कोई भी Person (व्यकित ) , Place और Real World object हो सकता है|
  • यदि हम entity को database के माध्यम से देखते हैं तो entity क table हैं|
  • entity attribute को contain  करता हैं ,तथा हम entity में Information को store करते हैं|
  • ER Model में Entity को Rectangle के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है , तथा उसके अन्दर entity का नाम लिखते हैं|

Entity Sets – एक entity set एक ही प्रकार के Entities का ही group होता हैं , जो एक समान Properties , attribute को शेयर करता हैं |


Types Of Entity In Hindi

Entity दो प्रकार की होती हैं :-

  1. Strong Entity
  2. Weak Entity

1 . Strong Entity:- वह entity जिसके पास Primary Key हो , अर्थात किसी entity के attribute को Primary key define कर सके , उसे हम Strong Entity कहेंगे |

2. Weak Entity:-  Weak entity की कोई key नहीं होती हैं , अर्थात weak entity एक ऐसी entity होती हैं जो अपने attribute को uniquely identify नहीं कर सकती , तो हम इसे weak entity कहेंगे |


Attributes In Hindi

Attribute entity का properties होता हैं , जो entity के  characteristics को describe करता हैं , attribute को हम columns कह सकते हैं | 

  • attribute को हम Ellipse के द्वारा प्रदर्शित करते हैं|
Attributes In Hindi
Attributes In Hindi

Types Of Attributes In Hindi

  1. Simple And Composite Attribute
  2. Single Valued And Multi Valued Attribute
  3. Stored And Derived Attribute

1.Simple And Composite Attribute

जो simple attribute होते हैं वो sub part में divide नहीं होते हैं|

Example:-  Age, Salary etc. ये सभी simple attribute हैं,composite attribute sub part में divide हो जाते हैं|

Example:- Name, Address

Name attribute, First Name और Last Name में divide हो सकते हैं तो यहाँ First name व last name simple attribute हैं और name एक composite attribute हैं|

Simple And Composite Attribute
Simple And Composite Attribute

2.Single Valued And Multi-Valued Attribute In Hindi

वह attribute जिसके पास किसी entity के लिए केवल एक ही value होती हैं , उसे single value attribute कहते हैं|

Example:- किसी व्यकित की age एक single value attribute हैं तथा वह attribute जिसेक पास किसी entity के लिए एक से ज्यादा value हो use multivalued attribute कहते हैं|

Example:- किसी व्यकित का mobile number, “किसी व्यकित का mobile नंबर एक से अधिक होता हैं “|

Single Valued And Multi-Valued Attribute In Hindi
Single Valued And Multi-Valued Attribute In Hindi

3.Stored And Derived Attribute In Hindi

stored attribute वे attribute होते हैं जो physically database में store होते हैं इस प्रकार के attribute की value को दुसरे related attribute की value से derived किया जा सकता हैं|

Example:- किसी व्यकित की age को उसके birth date  से derive किया जा सकता हैं , तो age एक derived attribute हैं और birth date stored attribute हैं|

 Stored And Derived Attribute In Hindi
 Stored And Derived Attribute In Hindi

Relationship In DBMS In Hindi

  • ER Diagram / Model में relationship entities के मध्य relation को दर्शाता हैं|
  • relationship को diamonds symbol के द्वारा प्रदर्शित किया जाता हैं|

Types Of Relationship In Hindi

  1. Unary Relationship
  2. Binary Relationship
  3. Ternary Relationship

 1.Unary Relationship In Hindi

unary Relationship single entity type के instance के बीच Relationship होती हैं |

Unary Relationship In Hindi
Unary Relationship In Hindi

 2.Binary Relationship In Hindi

Binary Relationship दो entity types के instance के बीच Relationship हैं और data modeling की यह सबसे आम प्रकार की Relationship हैं|

Binary Relationship In Hindi
Binary Relationship In Hindi

3.Ternary Relationship In Hindi

Ternary Relationship तीन entity types के instance के बीच के साथ relationship हैं|

Ternary Relationship In Hindi
Ternary Relationship In Hindi

Conclusion Of ER Model In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की इस  Model In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

इन्हें भी पढ़े :-

  1. जाने DBMS के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
  2. डेटाबेस स्कीमा हिंदी में

16 Trackbacks / Pingbacks

  1. lagliga psykedeliska droger
  2. พรมรถยนต์
  3. รถเช่าในญี่ปุ่นพร้อมคนขับ
  4. cat888
  5. เว็บตรงสล็อต
  6. BAU
  7. คาสิโนออนไลน์ อัพเดทใหม่ แจกเครดิตฟรี
  8. เกมส์อีเว้นท์
  9. บับเบิ้ล
  10. ทัวร์ธุรกิจจีน
  11. オンラインカジノ
  12. cam models
  13. cbd disposable vape
  14. ชุดยูนิฟอร์ม
  15. เช่าห้องเก็บของ
  16. sci diyalaa

Comments are closed.