Difference Between WWW And Internet In Hindi – जाने WWW और Internet मे अंतर हिन्दी में

Difference Between WWW And Internet In Hindi
Rate this post

Difference Between WWW And Internet In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की WWW और Internet मे अंतर  के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Difference Between WWW And Internet In Hindi

Difference Between WWW And Internet In Hindi  
Difference Between WWW And Internet In Hindi  

नोट :-


Difference Between WWW And Internet In Hindi :-

इंटरनेट सेवा वर्ल्ड वाइड वेब (WWW ) की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि सामान्यतः वर्ल्ड वाइड वेब  तथा इंटरनेट का प्रयोग एक ही अर्थ में किया जाता हैं | पर वास्तव में  वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट पर आधारित एक सेवा मात्र है । वेब तथा इंटरनेट में कुछ मूलभूत अंतर इस प्रकार हैं :-

  • इंटरनेट एक अंतर्राष्ट्रीय संचार नेटवर्क ( Communication Network ) है जो हार्डवेयर व साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर दुनियाभर में फैले छोटे बड़े कंप्यूटर नेटवर्कों को आपस में जोडता है । दूसरी तरफ , वर्ल्ड वाइड वेब हाइपरलिंक द्वारा आपस में जुड़े सूचनाओं का एक समूह है जिनका साझा उपयोग किया जा सकता है ।
  • internet  के लिए इंटरनेट प्रोटोकाल ( TCP तथा IP ) का प्रयोग किया जाता है जबकि वर्ल्ड वाइड वेब हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल ( http ) का प्रयोग करता है ।
  • इंटरनेट के प्रयोग के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता ( Internet Service Provider ) को शुल्क देना पड़ता है जबकि वर्ल्ड बाइड वेब इंटरनेट पर उपलब्ध एक निःशुल्क सुविधा है ।
  • इंटरनेट हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर दोनों के समन्वय से कार्य करता है जबकि वर्ल्ड वाइड वेब केवल विभिन्न software का उपयोग करता है ।
  • वर्ल्ड वाइड वेब एक सुविधा है और internet उस तक पहुंचने का माध्यम है ।

Final Word Of Difference Between WWW And Internet In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की WWW और Internet मे अंतर क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की WWW और Internet मे अंतर क्या हैं   और ये आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं

8 Trackbacks / Pingbacks

  1. Bear Archery
  2. บาคาร่าเกาหลี
  3. ไก่ตัน
  4. rca77
  5. link
  6. http://138.197.82.200/mediawiki/index.php/Prfirecouk
  7. แทงบอลกับ LSM99 ระบบทันสมัย
  8. บาคาร่า คืนค่าคอม

Comments are closed.