Debugging In Hindi-जाने क्या हैं Debugging हिन्दी में

Debugging In Hindi
4.1/5 - (21 votes)

Debugging In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Software Engineering  के Debugging In Hindi के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Debugging In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं ,और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Debugging In Hindi

Debugging In Hindi
Debugging In Hindi

नोट:-COCOMO Model In Hindi

Debugging In Hindi

Testing Team से किसी सॉफ्टवेयर में मौजूद Bugs की Test Report लेने के बाद जब developer या developing team उस software में मौजूद Bugs को दूर करती है तो इस error दूर करने की process को हम Debugging कहते हैं |

  • इस दौरान developer सॉफ्टवेयर में मौजूद को bugs ,error को find करता है और उस बग्स के आने का region जानता है और उसे fix करने की करने की कोशिश करता है |developer code की हर एक line  को test करता है जिससे पता चल सके कि किस लाइन में defects है
  • जब bugs का पता चल जाता है तो उसमें बदलाव करते हैं और रन करके देखते हैं की defects ठीक हुआ या नहीं |इसके बाद developer , software को टेस्टिंग टीम के पास टेस्टिंग के लिए भेज देता है और Debugging के दौरान कुछ निर्देश का पालन भी किया जाता है |
  • किसी error को solve  करने का Debugging एक सही तरीका है इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले debuggingटीम या debugging टीम के member  को error के बारे में  समझा  दिया जाता है |
  • Debugging के दौरान Software में आए error को पूरी तरीके से बदलाव नहीं करना चाहिएक्योंकि इससे और भी errors , code  में जुड़ सकते हैं |
  • अगर program  में किसी भी हिस्से में error  आता है तो इस बात की ज्यादा संभावना होती है कि इस प्रोग्राम मेंऔर भी error हो सकते हैं इसलिए सुझाव दिया जाता है कि अगर एक हिस्से में error मिली हैतो पूरे प्रोग्राम को Scan करना चाहिए |
  • Error को ठीक करने के लिए अगर किसी प्रोग्राम के किसी code  में बदलाव किया जाता है तो वह सही औरउसकी वजह से बाकी प्रोग्राम के output में कोई भी effect नहीं पढ़ना चाहिए | इसलिए टेस्ट करने केलिए Regression Testing किया जाता है |
Image result for debugging process in software testing
Debugging In Hindi

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Debugging In Hindi क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

17 Trackbacks / Pingbacks

  1. Operators In Java In Hindi - हिंदी में पढ़े || Types Of Java Operator In Hindi
  2. जाने Visual Basic क्या है हिंदी में -Visual Basic In Hindi , Features,Edition 2019
  3. जाने वॉटरफॉल मॉडल क्या हैं हिंदी में - Waterfall Model in Hindi
  4. Walther firearms
  5. visit website
  6. lottorich28
  7. cat888
  8. โบท็อกราคา
  9. ทางเข้าpg
  10. KC9
  11. บล็อกปูพื้น
  12. Joker Slot ฝากถอนวอเลท
  13. Case studies: Successful weight loss NFT projects
  14. เว็บไซต์ซื้อหวยออนไลน์
  15. disposable vape pen
  16. สล็อตวอเลท ฝากถอนเงินเร็วใน10วิ แจกโบนัสไม่อั้น
  17. เกมยิงปลา Fishing GOD

Comments are closed.