जाने DBA ( Database Administrator) हिंदी में ,DBA In DBMS In Hindi , Function Of DBA in DBMS In Hindi , DBMS Notes In Hindi , DBA Roles Hindi.
DBA In DBMS In Hindi
DBA In DBMS In Hindi– हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Visual Basic के DBA In DBMS In Hindi के बारे में हैं|
तो यदि आप जानना चाहते हैं की DBA In DBMS In Hindi के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
DBA In DBMS In Hindi
Database Administrator एक ऐसा यूजर है जिसके पास पूरे डाटा का control रहता है , Database Administrator ही हमारे डेटाबेस को डिजाइन करता है, Database Administrator ही different user create करता है और उनको एक्सेस देता है, dba एक ऐसा Person है जिसके पास डाटा की सभी Responsibility होती है|
जैसे:-
- Data Access किस प्रकार तथा किस पार्ट से की जा रही है
- डाटा एक्सेस करने वाले यूजर Authorized है या नहीं
- डेटाबेस को अपडेट किया गया है या नहीं
- user problem को ठीक करना
- स्कीमा में परिवर्तन करना
- database के सॉफ्टवेयर को मेंटेनेंस करके रखना
Function Of DBA In DBMS In Hindi
1.Defining Conceptual Schema
हमारे database का logical डिजाइन होता है वह DBA डिसाइड करता है अर्थात टेबल में
कौनसी Primary Key होगी और कौनसी Foreign Key होगी यह सभी Decision डाटा एडमिनिस्ट्रेटर करता है|
2.Physical Database Design
जब हम कोई डेटाबेस Create करते हैं तो वो डेटाबेस फिजिकल स्टोरेज अर्थात हमारे
कंप्यूटर के Disc में कसी तरह से store होगा ये भी dba डिसाइड करता है|
3.Security And Integrity Checks
हमारे database के लिए कौन सा user authenticate है और डाटा को access करने
के लिए कौन सा यूजर authorized है ये भी dba बताता है , और dba ही data की integrity को maintainकरता है|
4.Backup And Recovery Strategy
जब हम कोई database में काम करते हैं तो संभवत कभी ना कभी सिस्टम में फॉल्ट होगा तो उस data का बैकअप लेना चाहिए, तो बैकअप कब होगा , कितने इंटरवल के बाद होगा और हमारे Files में कहां होगा यह सभी चीजें DBA डिसाइड करता है , यदि हमारा database Corrupt हो गया है तो उसकी Recovery हम कैसे करेंगे यह भी DBA डिसाइड करता है|
5.Granting User Access
हमारे डेटाबेस में जितने भी यूजर होते हैं उनको डेटाबेस का access देना है यह भी DBA डिसाइड करता है |
Example :- यदि हमारे डेटाबेस में 5 यूजर हैं (u1 – u5) , तो U1 को only Selected Permission देना है और u5 को Delete Permission देना है , तो परमिशन DBA ही देता है|
Conclusion Of DBA In Hindi
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की DBA In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
Thanks bhai bahot acche notes hai aapke
Thanks..!!