System Call In Operating System In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के System Call के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की System Call In Operating System In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
System Call In Operating System In Hindi
System Call In Operating System In Hindi
- System Call User Program और Operating System Services के बिच एक Interface है |
- यह System Call Routing के Form में Store रहते हैं , जो या तो C ,C ++,या Assembly Language में लिखे होते हैं |
- Most of the Programming Language System Call Interface Provide करता है | System Call interface API में Function Call होता है जो System Call को Invoke करता है |
- हर System Call के साथ एक Number Associated होता है | और System Call interface इसी Number के द्वारा System Call को Invoke करता हैं |
- जब System Call Interface System Call को Invoke करता हैं वो System Call को Invoke करने के बाद System Call का Status और Value Operating System को Return करता है |
Types Of System Call In Hindi
System Call को 6 Major Categories में बता गया है जो निम्नलिखित है :-
- Process Control
- File Manipulation
- Device Management
- Information Maintenance
- Communication
- Protection
इन सभी System Call के Operation name निम्नलिखित हैं :-
Process Control :-
- end , abort (किसी process को End करना या हटा देना )
- Load , Execute (किसी process को Load करना और Execute करना )
- create Process , Terminate Process (किसी process को बनाना या उसे हटाना)
- Get Process Attribute ,Set Process Attribute (किसी Process के Attribute को पाना और उसे Set करना)
- Wait event , Signal event
- Wait for Time
- allocate And Free Memory
File Management:-
- Create file ,Delete File
- Open, Close
- Read, Write, Re-position
- Get File Attribute, Set File Attribute
Device Management
- Request Device Release Device
- read , write ,re position
- Get Device Attribute ,Set Device Attribute
- Logically Attached Or Detach Services
Information Maintenance
- Get Time Or Data , (Set Time Or Data)
- Get System Data , Set system Data
- Get Process File or Device Attribute
- Set Process file or Device Attribute
Communication
- Create, Delete Communication Connection
- Send, Receive Messages
- Transfer Status Information
- Attach Or Detach Remote Devices
Protection
- Set File Security
- Initialize Security Description
- Set Security Descriptor Group
Final Word
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की System Call In Operating System In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की System Call In Operating System In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|