Private Vs Public Company In Hindi

Private Vs Public Company In Hindi
Rate this post

Private Vs Public Company In Hindi –  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship  केPrivate Vs Public Company के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Private Vs Public Company In Hindi  क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Private Vs Public Company In Hindi

Private Vs Public Company In Hindi
Private Vs Public Company In Hindi

Private Vs Public Company In Hindi

Private और Public Company में अंतर निम्नलिखित हैं :-

S.N

Private Company

Public Company

1सदस्य संख्या : न्यूनतम 2 अधिकतम  50न्यूनतम 7 अधिकतम ( असीमित , शेयर धारियों की संख्या पर निर्भर )
2नाम के बाद ‘ प्रायवेट लिमिटेड ‘  लिखाना अनिवार्य है ।नाम के बाद ‘  लिमिटेड ‘  लिखाना अनिवार्य है ।
3यह जनसामान्य से शेयर या डिबेन्चर हेतु योगदान स्वीकार नहीं करती । यह जनसामान्य से शेयर / डिबेन्चर । हेतु योगदान लेने हेतु स्वतंत्र होती है |
4अपने अनुच्छेदों के तहत यह शेयरों के हस्तारण को स्वीकार नहीं करती ।शेयरों का हस्तांतरण हो सकता है ।
5निगमन के तुरंत बाद ही शेयरों का आबंटन किया जा सकता हैन्यूनतम योगदान प्राप्त करने के बाद ही शेयरों का आबंटन कर सकता है
6

निगमन के तुरंत बाद ही यह व्यवसाय सुरु कर  सकते है |

प्रारम्भण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद यह व्यवसाय शुरू कर सकती है |

7 इसे विवरण पत्रिका या उसके आभाव में प्रपत्र देने की जरूरत नहीं होती । में प्रपत्र देना आवश्यक है ।  इसे विवरण पत्र अथवा उसके अभाव में प्रपत्र देना आवश्यक है ।
8इसे न तो वैधानिक सभा करना आवश्यक है और न ही उसके अभाव में वैधानिक रिपोर्ट । इसके लिये वैधानिक सभा बुलाकर तथा रजिस्ट्रार के पास वैधानिक रिपोर्ट देकर तत्पश्चात् सदस्यों को रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है ।
9इसमें कम से कम 2 निदेशकों का होना अनिवार्य है ।इसमें कम से कम 3 निदेशकों का होना अनिवार्य है ।
10 यह न तो शेयर सर्टिफिकेट जारी कर सकती है और न ही शेयर वारण्ट|कुछ औपचारिकताओं की पूर्ति के  बाद यह शेयर वारण्ट भी जारी कर सकती है ।
11इसमें निदेशकों का क्रमवार अवकाश प्राप्ति का होना अनिवार्य नही हैइसमें निदेशक क्रमवार अवकाश ग्रहण करते है ।
12केन्द्र सरकार के अनुमोदन के बिना निदेशकों को ऋण दिये जा सकते  हैं |केन्द्र सरकार के अनुमोदन के बिना  निदेशकों को ऋण नहीं दिये जा सकते ।
Private Vs Public Company

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Private Vs Public Company In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Difference Between Private Company And Public Company In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

10 Trackbacks / Pingbacks

  1. Difference Between Partnership And Limited Company In Hindi
  2. เสริมจมูก
  3. once human cheats
  4. เว็บตรงสล็อต new clearslot168
  5. ขายเศษผ้า
  6. LSM99DAY มีเทคนิคการแทงบอล ให้อ่านไหม
  7. เกมส์อีเว้นท์
  8. เล่นเดิมพันกีฬา ต้องนึกถึง LSM99 เท่านั้น
  9. weed in strasbourg
  10. สล็อตฝาก20 รับ100 ทำ200ถอนได้100วอเลท

Comments are closed.