Language Used On WWW In Hindi (वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रयुक्त भाषाएँ )

Language Used On WWW In Hindi
Rate this post

Language Used On WWW In Hindi–  हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Operating System के functions के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Language Used On WWW In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

Language Used On WWW In Hindi

Language Used On WWW In Hindi
Language Used On WWW In Hindi

Language Used On WWW In Hindi

1. Hyper Text markup Language In Hindi(HTML) :-

  • यह WWW पर web pages को तैयार करने के लिए  साफ्टवेयर language है जिसमें hypertext तथा hyperlink का प्रयोग किया जाता है ।
  • HTML में विभित्र वेब पेज को हाइपर लिंक का प्रयोग कर आपस में जोड़कर रखा जाता है जिससे उपयोगकर्ता अपनी इच्छानुसार एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज या वेब साइट तक जा सकता है ।

2. Hyper text In Hindi( हाइपर टेक्स्ट ) :

  • यह कंप्यूटर या किसी वेब पेज पर प्रदर्शित वह text है जो उसी या किसी अन्य वेब पेज पर उपलब्ध टेक्स्ट , ग्राफिक्स , चित्र , चलचित्र या किसी अन्य डिवाइस से जुड़ा ( link ) रहता है ।
  • हाइपर टेक्स्ट को स्क्रीन पर गहरे नीले रंग ( blue color ) में या रेखांकित ( underline ) कर दिखाया जाता है । इस टेक्स्ट पर कर्सर को ले जाने पर वह हाथ के चिह्न जैसा हो जाता है ।
  • Hypertext को माउस या Keyboard द्वारा activate करने पर उपयोगकर्ता तुरंत उससे जुड़ी सूचना तक पहुंच जाता है ।

3. Hyperlink In Hindi(हाइपर लिंक  ) :

  • यह हाइपर टेक्स्ट द्वारा प्रदर्शित text या icon को आपस में जोड़ने की व्यवस्था है ।
  • हाइपर लिंक द्वारा हम वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थित विभिन्न वेब पेज को अपनी सविधानुसार देख सकते हैं ।
  • हाइपर लिंक को HTML साफ्टवेयर भाषा में तैयार किया जाता है ।
  • यह विभिन्न वेब पेज को आपस में जोड़ने का काम करता है ।

 4. XML – Extensible Markup Language In Hindi ( एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज ) :-

  • यह वल्ड वाइड वेब पर वेब पेज तैयार करने के लिए प्रयुक्त एक लैंग्वेज है । XML लैंग्वेज में डाटा स्टोर करने तथा उसे एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक स्थानान्तरित (Transfer ) करने को प्रमुखता दी जाती है ।
  • HTML भाषा में जहां वेब पेज की डिजाइन पर ध्यान होता है वहीं XML भाषा में डाटा स्टोर करने तथा डाटा स्थानान्तरण (Transfer ) पर जोर होता है ।
  • एक्सटेंसिबल एचटीएमएल ( XHTML – Extensible HTML  ) : इस साफ्टवेयर लैंग्वेज में HTML तथा XML दोनों भाषाओं की विशेषता समाहित होती है ।

5. Java Script In Hindi (जावा स्क्रिप्ट ) :

  • यह Sun Microsystems कम्पनी द्वारा विकसित साफ्टवेयर लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वेब पेज बनाने में किया जाता है ।
  • यह एक Scripting Language है जिसमें निर्देशों को लिखने की आवश्यकता कम पड़ती है ।

6. PHP – Hypertext Preprocessor In Hindi( पीएचपी ) :

  • प्रारंभ में इसे Personal Home Page नाम दिया गया था । PHP एक साफ्टवेयर लैंग्वेज है जिसका प्रयोग Dynamic Web Pages के विकास में किया जाता है ।
  • इस भाषा का विकास रैसमस लेरडोर्फ  ( Rasmus Lerdorf ) ने 1994 में किया था । PHP एक मुफ्त साफ्टवेयर है ।
  • इस भाषा का प्रयोग HTML भाषा के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है । Facebook तथा Yahoo की वेबसाइट PHP भाषा में ही तैयार की गई है ।
  • रोचक तथ्य – वेब पेज पर Hyper Link किए गए शब्द को नीला | ( Blue ) रंग में दर्शाते हैं क्योंकि नीला वह सबसे गहरा रंग है जो टेक्स्ट की पठनीयता (Readable) को प्रभावित नहीं करता ।

Final Word Of Language Used On WWW In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Language Used On WWW In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Language Used On WWW In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिस करता हु की आपको सरल भासा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं

9 Trackbacks / Pingbacks

  1. Marlin 1895 Dark
  2. ลงประกาศขายที่ดินฟรี
  3. รับบริการตัดแต่งและแพ็คผักผลไม้
  4. ลดข้าวดีด ข้าวเด้ง
  5. ปั่นสล็อตเว็บนอกฟรี
  6. siam855 ทางเข้า หวยออนไลน์
  7. saipay789
  8. home gym equipment
  9. กรอบแว่นสายตา

Comments are closed.