Data Communication Channel In Hindi-जाने क्या हैं डाटा कम्यूनिकेशन हिन्दी में

Data Communication Channel In Hindi
Data Communication Channel In Hindi
Rate this post

Data Communication Channel In Hindi– हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Computer Network के Data Communication Channel In Computer Network के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Data Communication Channel In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Data Communication Channel In Hindi

Data Communication Channel In Hindi
Data Communication Channel In Hindi

इसे भी पढ़ें :-

Data Communication Channel In Hindi

  • Data Communication Channel एक ऐसा medium होता है, जिसके माध्यम से एक से अधिक उपकरणों के बीच data information भेजे जाते हैं। यह medium fiber optical cable, wireless radio, cellular phone आदि हो सकता है।
  • Data Communication Channel एक दो तरफे Communication का माध्यम होता है जो एक से अधिक devices के बीच information भेजने में help करता है। इसके लिए, एक device से दूसरे device तक data information भेजने के लिए विभिन्न protocol उपयोग किए जाते हैं।
  • Data Communication Channel networking के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इससे users को अन्य users और resources से communication करने में help मिलती है।

Types of Data Communication Channel In Hindi

  1. Simplex Communication Channel
  2. Half Duplex Communication Channel
  3. Full Duplex Communication Channel

1. Simplex Communication Channel In Hindi

  • Simplex Data Communication Channel एक ऐसा चैनल होता है जिसमें data cable केवल एक दिशा में ही भेजा जाता है।
  • यानी, इसमें एक system cable पर data information भेजता है जो दूसरी system cable पर information प्राप्त करता है। इसका एक उदाहरण है television जहां एक चैनल पर signal केवल एक दिशा में होते हुए आते हैं
  • Simplex Data Communication Channel का उपयोग जब data एक system से दूसरे system में अनिवार्य रूप से एक ही दिशा में ही भेजना होता है, तथा एकमात्र users ही उस information को प्राप्त करता है।
  • इसके उदाहरण के रूप में wireless microphone बताया जा सकता है, जहां स्टेज पर स्थित एक ही users के लिए information भेजा जाता है और उसको प्राप्त करने के लिए कोई और users नहीं होता।
Simplex Communication Channel In Hindi
Simplex Communication Channel In Hindi

Advantages:-

  • Simplex communication channel सरल होता है।
  • इसमें लागत कम होती है।
  • इसमें scalable होता है।

2.Half Duplex Communication Channel In Hindi

  • Half Duplex Data Communication Channel एक ऐसा चैनल होता है जो दोनों devices के बीच data transmission को एक ही समय में बिना विघटन किए जाने की अनुमति देता है, लेकिन केवल एक device एक समय में data transmission कर सकता है।
  • यानी, इसमें devices एक-दूसरे से data transmission करते हैं, लेकिन समय-समय पर एक ही device ही data transmission करता है।
  • इसके उदाहरण के रूप में wi-fi network बताया जा सकता है, जहां एक setting में एक ही device ही एक समय में data transmission कर सकता है।
  • इसके लिए users को data transmission करने से पहले network के अन्य users के data transmission के लिए wait करनी होगी। जब एक users अपना data transmit करेगा, तब दूसरे users अपना data transmission शुरू कर सकेंगे।
Half Duplex Communication Channel In Hindi
Half Duplex Communication Channel In Hindi

Advantages:-

  • Half duplex communication channel की संरचना आसान होती है।
  • यह Bidirectional monitoring के लिए अनुमति देता है।

3.Full Duplex Communication Channel In Hindi

  • Full Duplex Data Communication Channel एक ऐसा चैनल होता है जो दोनों devices के बीच data transmission को एक ही समय में बिना विघटन किए जाने की अनुमति देता है और दोनों devices एक ही समय में data transmission कर सकते हैं।
  • इसका उपयोग अधिक immediate data transmission की आवश्यकता वाली स्थितियों में किया जाता है।
  • इसके उदाहरण के रूप में, एक टेलीफोन कॉल को समझा जा सकता है। जब दो लोग फोन पर बात करते हैं, तब वे एक साथ बोलते हैं और एक साथ सुनते हैं।
  • इस प्रकार, Full Duplex Data Communication Channel दोनों तरफ से एक समय में data के transmission को संभव बनाता है।
Full Duplex Communication Channel In Hindi
Full Duplex Communication Channel In Hindi

Advantages:-

  • Full duplex communication channel, simplex या half duplex communication channel की तुलना में more efficient होता है।
  • ये Bidirectional communication की अनुमति देता है।

Final Words

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Data Communication Channel In Hindi क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

1 Trackback / Pingback

  1. Frame Relay In Hindi-जाने Frame Relay हिन्दी में

Comments are closed.