Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Entrepreneurship के Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi के बारे में हैं तो यदि आप जानना चाहते हैं की ये क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |
Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi
- Functional Areas Of A Small Business Firm In Hindi
- Factories Act Relating To Small Scale Industries In Hindi
Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi
Small Scale Industries लघु उद्योगों से सम्बंधित कुछ श्रम नियम निम्नलिखित है –
- प्रत्येक दुकान तथा commercial establishment सुबह 8 बजे से पहले व रात्रि 8 बजे के बात नहीं खुलेगी ।
- प्रत्येक दुकान अथवा commercial organization को सप्ताह में एक दिन अवकाश रखना होगा ।
- साप्ताहिक अवकाश के दौरान किसी भी कर्मचारी से कार्य लेना अथवा कार्य लेने के उददेश्य से business establishment में बुलाना unconstitutional है ।
- 14 वर्ष से कम आयु के किसी बालक को कार्य पर रखना प्रतिबंधित है ।
- स्त्रियों से प्रातः 7 बजे से पूर्व तथा रात्रि 9 बजे के बाद कार्य नहीं लिया जा सकता ।
- प्रत्येक कार्यरत व्यक्ति को 12 महीने की निरंतर सेवा के बाद 1 माह का विशेषाधिकार अवकाश तथा वर्ष में 14 दिन का occasional अवकाश प्राप्त करने की पात्रता होगी ।
- प्रत्येक नियोजक स्थापना से सम्बन्धित पूँजी , हाजिरी , वेतन पूँजी तथा अन्य आवश्यक अभिलेख रखेगा ।
- निरीक्षक द्वारा माँगे जाने पर ये अभिलेख उसे निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करने होंगे ।
Final Word
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Labor Laws Related To Small Scale Industries In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |