Java Applet In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Java के Java Applet In Hindi के बारे में हैं,तो यदि आप जानना चाहते हैं की java applet In Hindi के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|
Java Applet In Hindi
Java Applet In Hindi
- ये Java Technology है | Applet बनाने के लिये Java programming language का प्रयोग किया जाता है |
- ये एक विशेष program है, जिससे dynamic content या webpage (HTML) बनाया जाता है,
- इसे web browser या applet viewer में देखा जाता है |
- Applet का प्रयोग web application में interactive feature उपलब्ध कराने के लिये किया जाता है , जो केवल HTML का प्रयोग करके नहीं किया जा सकता है |
- Applet से mouse input लिया जा सकता है और button, checkbox भी बनाया जा सकता है |
- User के द्वारा कोई action लेने पर Applet graphic content बदल सकता है |
- HTML page में parameter रखा जा सकता है, जिसे Applet को दिया जकता है| दिये गये parameter के अनुसार Applet विभिन्न appearance बदल सकता है |
Applet program बनाने के लिये java.applet.Applet class को extend या inherit किया जाता है |
Example ( HTML Page ) :
First.java नाम से file बनायें |
First.java
//First.java import java.applet.Applet; import java.awt.Graphics; public class First extends Applet{ public void paint( Graphics g ){ g.drawString("Welcome", 200, 200); } }
First.class को compile करने के बाद myapplet.html fileb बनायें|
myapplet.html
<html>
<body>
<applet code="First.class" width="300" height="300">
</applet>
</body>
</html>
Example ( appletviewer ) :
Command prompt खोलें :
C:\>javac First.java C:\>appletviewer First.java
Final Word
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Java Applet In Hindi क्या हैं और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हूँ की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |