Integration Testing In Hindi-जाने क्या हैं Integration Testing हिंदी में

Integration Testing In Hindi
5/5 - (1 vote)

Integration Testing In Hindi – हेल्लो Engineers कैसे हो , उम्मीद है आप ठीक होगे और पढाई तो चंगा होगा आज जो शेयर करने वाले वो Software Engineering के Integration Testing In Hindi के बारे में हैं, तो यदि आप जानना चाहते हैं की Integration Testing In Hindi क्या हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं , और अगर समझ आ जाये तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं |

Integration Testing In Hindi

Integration Testing In Hindi
Integration Testing In Hindi

Integration Testing In Hindi

  • यह एक software testing की एक विधि है इसमें दो या दो से अधिक software unit  या module  को एक साथ combine किया जाता है तथा एक ग्रुप में इसकी टेस्टिंग की जाती है इसका मुख्य उद्देश्य integrated unit के मध्य bugs तथा fault को ढूंढना है |
  • यूनिट के मध्य  कार्य , परफॉर्मेंस तथा विश्वसनीयता को identify करना है | सामान्यत: integration टेस्टिंग को एक integration test द्वारा परफॉर्म किया जाता है |इसकी testingunit testing के बाद तथा validation testing पहले की जाती है |
  • जब unit testing कर ली जाती है तब प्रत्येक यूनिट को एक एक बार integrate किया जाता है और यह तब तक चलती है जब तक कि सारे unit को integrate नहीं कर लिया जाता |
Image result for integration testing in hindi
Integration Testing In Hindi

Integration Testing Approaches In Hindi

integration testing के बहुत सी एप्रोचेस है उनमें से कुछ निम्नलिखित है :-

  • Top-Down Approach.
  • Bottom-Up Approaches.
  • Big-Bang Approaches.

Top-Down Approach:

Top-Down Approach  इंटीग्रेशन टेस्टिंग में top level से integrate unit को सबसे पहले टेस्टकिया जाता है तथा उसके बाद उसके नीचे सारे sub-unit को टेस्ट किया जाता है |

Image result for integration testing in hindi

Bottom-Up Approaches:-

Bottom-Down टेस्टिंग  में सबसे पहले Bottom Level के sub-unit को test किया जाता है उसके बाद ऊपर के यूनिट को टेस्ट किया जाता है|

Big-Bang Approaches:-

Big-Bang Approaches  प्रकार के testing में सभी unit को एक साथ integrate कर लिया जाता है तथा इसके बाद एक (group) समूह में सभी को test कर लिया जाता है टेस्टिंग में किसी एक यूनिट को तब तक इंटीग्रेट नहीं किया जा सकता जब तक की सभी units  तैयार ना हो |

Image result for big bang approach in testing

यह टेस्टिंग बहुत ही risky  होता है  क्योंकि अगर हमने सही तरीके से Documentation नहीं किया है तो इसमें failure का खतरा बढ़ जाता है इसका advantage यह है कि यह छोटे सिस्टम के लिए सुविधाजनक है इसका डिश एडवांटेज यह है कि इनमें फॉल्ट एंड बर्ड्स को ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है अगर कोई फॉल्ट मिल भी जाता है तो फॉल्ट के होने का मेन कारण पता लगाने में बहुत ही मुश्किल हो जाती है तथा ईटिंग में बहुत अधिक समय लगता है

Final Word

दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप तो ये समझ गये होंगे की Integration Testing In Hindi और आपको जरुर पसंद आई होगी , मैं हमेशा यही कोशिश करता हु की आपको सरल भाषा में समझा सकू , शायद आप इसे समझ गये होंगे इस पोस्ट में मैंने सभी Topics को Cover किया हूँ ताकि आपको किसी और पोस्ट को पढने की जरूरत ना हो , यदि इस पोस्ट से आपकी हेल्प हुई होगी तो अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं|

8 Trackbacks / Pingbacks

  1. जाने वॉटरफॉल मॉडल क्या हैं हिंदी में - Waterfall Model in Hindi
  2. Remington 870 tactical
  3. Canik guns
  4. SSI Instructor koh tao
  5. Thaibetlink
  6. บับเบิ้ล
  7. dark168
  8. เว็บรวมเกมสล็อต

Comments are closed.